Tuesday, February 16, 2016

John Paul II had 'intense' friendship with MARRIED woman: But no UPROAR among christians.

John Paul II had 'intense' friendship with married woman: BBC
If that happens for Indian saints , it would have been nightmare, uproar all over world. This is difference between Christians, Muslims v/s illiterate Hindus. While John Paul is considered a messiah , and given saint ,almost equal to GOD figure, his acts first of protection of pedophiles and black money laundering in Vatican is a something HORROR movie for me ,as it should be for molested children of Christians but they still follow as blind as they were to their POPE, as any devout Muslin to evil Quran that teaches pedophilia by its own prophet by setting example by marrying Ayesha at age of 6 years.
Pope John Paul II had a close relationship with a married woman which lasted over 30 years according to letters which feature in a documentary being shown by the BBC.The two spent camping and skiing holidays together and went on country walks and BBC was short of telling if they broke sex between them.
"My dear Teresa," he writes. "You write about being torn apart, but I could find no answer to these words."
John Paul II was pope from 1978 to 2005 and was made a saint by the Catholic Church after his death. (AFP Photo/Derrick Ceyrac) Pope John Paul II.


John Paul II was pope from 1978 to 2005 and was made a saint by the Catholic Church after his death.
In 2014 he was declared a saint by the current Pope Francis.
In a 116-page autobiography released in 1996, entitled "The Gift and Mystery," the then-pope dismissed suggestions that romance delayed his commitment to a life in the Roman Catholic Church following an earlier denial by the Vatican that the pope had once had a "fiancee."
Original article

Friday, February 12, 2016

अखण्ड भारत ,Ancient Undivided India

गूगल पर अखण्ड भारत के टुकड़ों के बारे में पढ़कर आज सकते
में हूँ ........ 1947 में ये भारत का 24 वां विभाजन था .........
और ये पोस्ट शायद मेरे जैसों को हिंदुत्व का
 परचम लहराने की
मुहिम तेज करने का कार्य करेगी और सेक्युलर हिंदुओं की
आँख खोलने का कार्य जो अधिकतर 25 बाई 60 फ़ीट के घर
में महफूज रहने को ही काफी मानकर कबूतर की तरह आँख बन्द
किये बैठे हैं , उन सभी भाई-बहन मित्रों , बच्चों से अनुरोध है
कि इसे जरूर पढ़ें ..... ये पोस्ट दिल्ली ब्यूरो चीफ मिस्टर
निगम द्वारा लिखी गयी है ...... इस लेख के लिए उन्हें
धन्यवाद
अखंड भारत की पूरी कहानी
आज तक किसी भी इतिहास की पुस्तक में इस बात का उल्लेख
नहीं मिलता की बीते 2500 सालों में हिंदुस्तान पर जो आक्रमण
हुए उनमें किसी भी आक्रमणकारी ने अफगानिस्तान, म्यांमार,
श्रीलंका, नेपाल, तिब्बत, भूटान, पाकिस्तान, मालद्वीप या
बांग्लादेश पर आक्रमण किया हो। अब यहां एक प्रश्न खड़ा
होता है कि यह देश कैसे गुलाम और आजाद हुए। पाकिस्तान व
बांग्लादेश निर्माण का इतिहास तो सभी जानते हैं। बाकी देशों के
इतिहास की चर्चा नहीं होती। हकीकत में अंखड भारत की
सीमाएं विश्व के बहुत बड़े भू-भाग तक फैली हुई थीं।
एवरेस्ट का नाम था सागरमाथा, गौरीशंकर चोटी
पृथ्वी का जब जल और थल इन दो तत्वों में वर्गीकरण करते
हैं, तब सात द्वीप एवं सात महासमुद्र माने जाते हैं। हम इसमें
से प्राचीन नाम जम्बूद्वीप जिसे आज एशिया द्वीप कहते हैं
तथा इन्दू सरोवरम् जिसे आज हिन्दू महासागर कहते हैं, के
निवासी हैं। इस जम्बूद्वीप (एशिया) के लगभग मध्य में हिमालय
पर्वत स्थित है। हिमालय पर्वत में विश्व की सर्वाधिक ऊंची
चोटी सागरमाथा, गौरीशंकर हैं, जिसे 1835 में अंग्रेज शासकों ने
एवरेस्ट नाम देकर इसकी प्राचीनता व पहचान को बदल दिया।
ये थीं अखंड भारत की सीमाएं
akhand-bharatइतिहास की किताबों में हिंदुस्तान की सीमाओं
का उत्तर में हिमालय व दक्षिण में हिंद महासागर का वर्णन है,
परंतु पूर्व व पश्चिम का वर्णन नहीं है। परंतु जब श्लोकों की
गहराई में जाएं और भूगोल की पुस्तकों और एटलस का
अध्ययन करें तभी ध्यान में आ जाता है कि श्लोक में पूर्व व
पश्चिम दिशा का वर्णन है। कैलाश मानसरोवर‘ से पूर्व की ओर
जाएं तो वर्तमान का इंडोनेशिया और पश्चिम की ओर जाएं तो
वर्तमान में ईरान देश या आर्यान प्रदेश हिमालय के अंतिम छोर
पर हैं।
एटलस के अनुसार जब हम श्रीलंका या कन्याकुमारी से पूर्व व
पश्चिम की ओर देखेंगे तो हिंद महासागर इंडोनेशिया व आर्यान
(ईरान) तक ही है। इन मिलन बिंदुओं के बाद ही दोनों ओर
महासागर का नाम बदलता है। इस प्रकार से हिमालय, हिंद
महासागर, आर्यान (ईरान) व इंडोनेशिया के बीच का पूरे भू-भाग
को आर्यावर्त अथवा भारतवर्ष या हिंदुस्तान कहा जाता है।
अब तक 24 विभाजन
सन 1947 में भारतवर्ष का पिछले 2500 सालों में 24वां
विभाजन है। अंग्रेज का 350 वर्ष पूर्व के लगभग ईस्ट
इण्डिया कम्पनी के रूप में व्यापारी बनकर भारत आना, फिर
धीरे-धीरे शासक बनना और उसके बाद 1857 से 1947 तक
उनके द्वारा किया गया भारत का 7वां विभाजन है। 1857 में
भारत का क्षेत्रफल 83 लाख वर्ग किमी था। वर्तमान भारत
का क्षेत्रफल 33 लाख वर्ग किमी है। पड़ोसी 9 देशों का
क्षेत्रफल 50 लाख वर्ग किमी बनता है।
क्या थी अखंड भारत की स्थिति
सन 1800 से पहले विश्व के देशों की सूची में वर्तमान भारत
के चारों ओर जो आज देश माने जाते हैं उस समय ये देश थे ही
नहीं। यहां राजाओं का शासन था। इन सभी राज्यों की भाषा
अधिकांश शब्द संस्कृत के ही हैं। मान्यताएं व परंपराएं बाकी
भारत जैसी ही हैं। खान-पान, भाषा-बोली, वेशभूषा, संगीत-
नृत्य, पूजापाठ, पंथ के तरीके सब एकसे थे। जैसे-जैसे इनमें से
कुछ राज्यों में भारत के इतर यानि विदेशी मजहब आए तब यहां
की संस्कृति बदलने लगी।
2500 सालों के इतिहास में सिर्फ हिंदुस्तान पर हुए हमले
इतिहास की पुस्तकों में पिछले 2500 वर्ष में जो भी आक्रमण
हुए (यूनानी, यवन, हूण, शक, कुषाण, सिरयन, पुर्तगाली, फेंच,
डच, अरब, तुर्क, तातार, मुगल व अंग्रेज) इन सभी ने
हिंदुस्तान पर आक्रमण किया ऐसा इतिहासकारों ने अपनी
पुस्तकों में कहा है। किसी ने भी अफगानिस्तान, म्यांमार,
श्रीलंका, नेपाल, तिब्बत, भूटान, पाकिस्तान, मालद्वीप या
बांग्लादेश पर आक्रमण का उल्लेख नहीं किया है।
रूस और ब्रिटिश शासकों ने बनाया अफगानिस्तान
1834 में प्रकिया शुरु हुई और 26 मई 1876 को रूसी व
ब्रिटिश शासकों (भारत) के बीच गंडामक संधि के रूप में निर्णय
हुआ और अफगानिस्तान नाम से एक बफर स्टेट अर्थात्
राजनैतिक देश को दोनों ताकतों के बीच स्थापित किया गया।
इससे अफगानिस्तान अर्थात पठान भारतीय स्वतंत्रतता
संग्राम से अलग हो गए। दोनों ताकतों ने एक-दूसरे से अपनी
रक्षा का मार्ग भी खोज लिया। परंतु इन दोनों पूंजीवादी व
मार्क्सवादी ताकतों में अंदरूनी संघर्ष सदैव बना रहा कि
अफगानिस्तान पर नियंत्रण किसका हो? अफगानिस्तान शैव व
प्रकृति पूजक मत से बौद्ध मतावलम्बी और फिर विदेशी पंथ
इस्लाम मतावलम्बी हो चुका था। बादशाह शाहजहां, शेरशाह सूरी
व महाराजा रणजीत सिंह के शासनकाल में उनके राज्य में कंधार
(गंधार) आदि का स्पष्ट वर्णन मिलता है।
1904 में दिया आजाद रेजीडेंट का दर्जा
मध्य हिमालय के 46 से अधिक छोटे-बडे राज्यों को संगठित
कर पृथ्वी नारायण शाह नेपाल नाम से एक राज्य बना चुके थे।
स्वतंत्रतता संग्राम के सेनानियों ने इस क्षेत्र में अंग्रेजों के
विरुद्ध लडते समय-समय पर शरण ली थी। अंग्रेज ने
विचारपूर्वक 1904 में वर्तमान के बिहार स्थित सुगौली नामक
स्थान पर उस समय के पहाड़ी राजाओं के नरेश से संधी कर
नेपाल को एक आजाद देश का दर्जा प्रदान कर अपना रेजीडेंट
बैठा दिया। इस प्रकार से नेपाल स्वतन्त्र राज्य होने पर भी
अंग्रेज के अप्रत्यक्ष अधीन ही था। रेजीडेंट के बिना महाराजा
को कुछ भी खरीदने तक की अनुमति नहीं थी। इस कारण राजा-
महाराजाओं में यहां तनाव था। नेपाल 1947 में ही अंग्रेजी
रेजीडेंसी से मुक्त हुआ।
भूटान के लिए ये चाल चली गई
1906 में सिक्किम व भूटान जो कि वैदिक-बौद्ध मान्यताओं के
मिले-जुले समाज के छोटे भू-भाग थे इन्हें स्वतन्त्रता संग्राम
से लगकर अपने प्रत्यक्ष नियंत्रण से रेजीडेंट के माध्यम से
रखकर चीन के विस्तारवाद पर अंग्रेज ने नजर रखना शुरु
किया। यहां के लोग ज्ञान (सत्य, अहिंसा, करुणा) के उपासक
थे। यहां खनिज व वनस्पति प्रचुर मात्रा में थी। यहां के जातीय
जीवन को धीरे-धीरे मुख्य भारतीय धारा से अलग कर मतांतरित
किया गया। 1836 में उत्तर भारत में चर्च ने अत्यधिक
विस्तार कर नए आयामों की रचना कर डाली। फिर एक नए टेश
का निर्माण हो गया।
चीन ने किया कब्जा
1914 में तिब्बत को केवल एक पार्टी मानते हुए चीन भारत की
ब्रिटिश सरकार के बीच एक समझौता हुआ। भारत और चीन के
बीच तिब्बत को एक बफर स्टेट के रूप में मान्यता देते हुए
हिमालय को विभाजित करने के लिए मैकमोहन रेखा निर्माण
करने का निर्णय हुआ। हिमालय को बांटना और तिब्बत व
भारतीय को अलग करना यह षड्यंत्र रचा गया। चीनी और
अंग्रेज शासकों ने एक-दूसरों के विस्तारवादी, साम्राज्यवादी
मनसूबों को लगाम लगाने के लिए कूटनीतिक खेल खेला।
अंग्रेजों ने अपने लिए बनाया रास्ता
1935 व 1937 में ईसाई ताकतों को लगा कि उन्हें कभी भी
भारत व एशिया से जाना पड़ सकता है। समुद्र में अपना
नौसैनिक बेड़ा बैठाने, उसके समर्थक राज्य स्थापित करने तथा
स्वतंत्रता संग्राम से उन भू-भागों व समाजों को अलग करने
हेतु सन 1935 में श्रीलंका व सन 1937 में म्यांमार को अलग
राजनीतिक देश की मान्यता दी। म्यांमार व श्रीलंका का अलग
अस्तित्व प्रदान करते ही मतान्तरण का पूरा ताना-बाना जो
पहले तैयार था उसे अधिक विस्तार व सुदृढ़ता भी इन देशों में
प्रदान की गई। ये दोनों देश वैदिक, बौद्ध धार्मिक परम्पराओं
को मानने वाले हैं। म्यांमार के अनेक स्थान विशेष रूप से रंगून
का अंग्रेज द्वारा देशभक्त भारतीयों को कालेपानी की सजा देने
के लिए जेल के रूप में भी उपयोग होता रहा है।
दो देश से हुए तीन
1947 में भारत पाकिस्तान का बंटवारा हुआ। इसकी पटकथा
अंग्रेजों ने पहले ही लिख दी थी। सबसे ज्यादा खराब स्थिति
भौगोलिक रूप से पाकिस्तान की थी। ये देश दो भागों में बंटा हुआ
था और दोनों के बीच की दूरी थी 2500 किलो मीटर। 16
दिसंबर 1971 को भारत के सहयोग से एक अलग देश बांग्लादेश
अस्तित्व में आया।
तथाकथित इतिहासकार भी दोषी
यह कैसी विडंबना है कि जिस लंका पर पुरुषोत्तम श्री राम ने
विजय प्राप्त की ,उसी लंका को विदेशी बना दिया। रचते हैं हर
वर्ष रामलीला। वास्तव में दोषी है हमारा इतिहासकार समाज
,जिसने वोट-बैंक के भूखे नेताओं से मालपुए खाने के लालच में
भारत के वास्तविक इतिहास को इतना धूमिल कर दिया है,
उसकी धूल साफ करने में इन इतिहासकारों और इनके आकाओं
को साम्प्रदायिकता दिखने लगती है। यदि इन तथाकथित
इतिहासकारों ने अपने आकाओं ने वोट-बैंक राज+नीति खेलने
वालों का साथ नही छोड़ा, देश को पुनः विभाजन की ओर धकेल
दिया जायेगा। इन तथाकथित इतिहासकारो ने कभी वास्तविक
भूगोल एवं इतिहास से देशवासिओं को अवगत करवाने का साहस
नही किया।

The hero who won a Param Vir Chakra on Siachen

The hero who won a Param Vir Chakra on Siachen

February 11, 2016 
Honorary Captain Bana Singh won the Param Vir Chakra, India's highest ranking gallantry award, for recapturing a Pakistani post on the Siachen Glacier.
Living a retired life in a quiet village in Jammu and Kashmir, he makes you feel that his act of phenomenal courage was part of a soldier's day at work.
Words: Archana Masih/Rediff.com. Images: Rajesh Karkera/Rediff.com

Honorary Captain Bana Singh, Param Vir Chakra, outside his modest village home in Kadyal. Photograph: Rajesh Karkera/Rediff.com

IMAGE: Honorary Captain Bana Singh, Param Vir Chakra, outside his modest village home in Kadyal. Photograph: Rajesh Karkera/Rediff.com
 

In a country which has only three living winners of the Param Vir Chakra, it is a rare honour to meet one.

"It is an honour to meet you, Sir," we say and Param Vir Chakra winner Honorary Captain Bana Singh replies, "What I did was my duty to the country. I was given a task and I did it."

There is no trace of arrogance that a decorated soldier would perhaps be fully entitled to -- he should after all be an icon of courage in a nation woefully short of heroes -- but Captain Bana Singh makes you feel that what he did was part of a soldier's day at work.

The difference being that when he set out for work that morning 29 years ago he was at the world's highest battlefield on the Siachen Glacier, leading an operation to recapture a Pakistani post at a height of 21,000 feet, scaling vertical walls of ice 1,500 feet high under blinding snowfall.

Pakistani troops sat on top of this brutal climb as Bana Singh and his men launched a brilliant attack, clearing the post of every Pakistani soldier, setting an example in high altitude warfare which would bring him the country's highest ranking gallantry award.

The man sitting in front of us in his modest village home flanked with green fields, dressed in a simple pyjama and light sweater, had not only defeated the enemy but nature itself on the most vicious battle terrain known to man, one that has taken the lives of countless Indian and Pakistani soldiers.

"'Three months in Siachen are like 30 years', a colonel once told me and asked, 'How did you do it?'" remembers Bana Singh who some years ago was invited to speak to young men in Siachen, soldiers not even born when he had won the Param Vir Chakra on that ruthless terrain.

Much has changed at the glacier since Bana Singh's time; men now have better gear, equipment and food, but Siachen continues to be an unimaginable challenge for military and human survival. A landscape where men guard the frontlines at temperatures below minus 52 degrees Celsius that saps the body of energy and hunger.

It was here that Naib Subedar Bana Singh fought the battle of his life.

Honorary Captain Bana Singh, Param Vir Chakra, Bana Singh, 8 J&K Light Infantry, with then President K R Narayanan. Photograph: Kind Courtesy, Captain Bana Singh.

IMAGE: Honorary Captain Bana Singh, Param Vir Chakra, Bana Singh, 8 J&K Light Infantry, with then President K R Narayanan. Photograph: Kind Courtesy, Captain Bana Singh
 

The scale of his heroic accomplishment cannot be understood without the back story.

Pakistani soldiers were entrenched on the highest post in the Siachen Glacier, so important that it was named the Quaid Post, after the founder of Pakistan, Mohammad Ali Jinnah.

From here the Pakistanis had a vantage point, with a clear view of Indian posts that were supplied only by helicopters. By controlling that post Pakistani soldiers targeted the Indian supply lines on the Soltoro range.

India had failed to recapture the post in two previous attempts; a reconnaissance patrol under young Lieutenant Rajiv Pande was gunned down by the Pakistanis, leaving only three survivors.

In a do or die attempt, then Subedar Bana Singh and 6 men were tasked to recapture the post once again on June 26, 1987. If the mission had to succeed it had to be completed before sunset that day -- and by 5 o'clock that evening, the Indian flag was flying at the top.

,font size=7>India had won back the Quaid Post in a battle so heroic that the post was renamed Bana Post, by which it is known till today.

'There was a single bunker on the top. I threw a grenade inside and closed the door. At the end, a total of six Pakistanis were killed,' he had told Rediff.com contributor Claude Arpi in 2007.

Claude's wife Abha Tiwari's maternal uncle, Major Somnath Sharma, incidentally won the first Param Vir Chakra. Major Sharma died fighting Pakistani intruders in Badgam in the Kashmir valley in November 1947.

Major Sharma's last words, inscribed below his bust in Palampur, Himachal Pradesh, were: 'The enemy is only 50 yards from us. We are heavily outnumbered...I shall not withdraw an inch but will fight to the last man and last round.'

Honorary Captain Bana Singh, Param Vir Chakra, Bana Singh, 8 J&K Light Infantry, with then prime minister Rajiv Gandhi. Photograph: Kind Courtesy, Captain Bana Singh.

IMAGE: Honorary Captain Bana Singh, Param Vir Chakra, Bana Singh, 8 J&K Light Infantry, with then prime minister Rajiv Gandhi. Photograph: Kind Courtesy, Captain Bana Singh
 

Captain Bana Singh is the only soldier along with the late Major Ramaswamy Parmeswaram, to be awarded the Param Vir Chakra in peacetime, an award which is otherwise only given for exemplary military courage during war.

Major Parmeswaram, 41, was martyred during the Indian Peace Keeping Operation in Sri Lanka in 1987, five months after Bana Singh's heroism in Siachen.

The last time the Param Vir Chakra was awarded was in the Kargil war in July 1999; at that time Bana Singh was the only serving Param Vir Chakra winner in the Indian Army.

Looking back at the Kargil conflict in which India lost 527 soldiers, he feels that that war changed many things for the armed forces and compliments then prime minister Atal Bihari Vajpayee and then defence minister George Fernandes.

"It was only in Vajpayeeji's time that we acquired the facilities of proper transportation of the bodies of fallen soldiers home," he says, surrounded in his home by India war memorabilia like the historic surrender of the Pakistani forces in Dhaka after the 1971 war and photographs of two famous Indian generals -- Field Marshals K M Cariappa and S H F J 'Sam' Manekshaw.

"The Kargil war highlighted the entire fauj. The media also played a role and as a result martyrs' families are looked after much better than before."

A year after Kargil, he retired after 32 years of service to the nation and went home to his village of Kadyal near Jammu where he was born. His son Rajinder Singh now serves the Indian Army.

For a decade after his retirement, apart from his pension from the Indian Army, Captain Bana Singh would receive Rs 160 as pension from the Jammu and Kashmir government. A sorry comment on that state's regard for the only Param Vir Chakra from Jammu and Kashmir.

It was only after a long and sustained effort that the Jammu and Kashmir pension was raised to Rs 10,400 in 2010. His pension from the army is Rs 32,000 per month.

"People say I have set an example and I say I don't know how I did it, but I am proud to have successfully fulfilled the task my unit gave me," says Captain Bana Singh in his small drawing room festooned with army felicitations.

"I have received a lot of respect and fame from my country. It is a blessing."

Every year, Bana Singh is invited by the government to be part of the Republic Day parade, in the small contingent of soldiers awarded the highest gallantry award.

It is a day when the soldier, who retired from the Indian Army in 2000, wears his full uniform, puts his Param Vir Chakra medal and salutes the President on Rajpath in the country's grandest parade.

In all these years, he has missed just two parades, he says and tells us a story reminiscent of days past when some men lived their whole lives on words like honour, duty and discipline.

Honorary Captain Bana Singh, Param Vir Chakra, retired from the Indian Army after 32 years of service and returned to his village. Photograph: Rajesh Karkera/Rediff.com

IMAGE: Honorary Captain Bana Singh, Param Vir Chakra, outside his modest village home in Kadyal. Photograph: Rajesh Karkera/Rediff.com
 

Sitting on a small water tank in a field behind his house, Captain Bana Singh speaks of one such incident when a few years after his retirement, a retired senior army officer whom he had served under stopped by at his home.

"He looked at me and asked 'Bana, do you remember me?' and I said 'Sir, if an Indian soldier cannot recognise an officer who has commanded him, he has no right to this country'."

In a nation overdone with places named after politicians, the long overdue Bana Singh stadium in his native tehsil may yet not be fully functional -- but Captain Bana Singh Param Vir Chakra is not one to get perturbed about any such lack of recognition.

That afternoon when we had came looking for his home, we only had to ask for his name and people would lead the way.

Later, as he bade us good bye, the postman dropped by with an envelope, bearing only his name and the village name as the address.

"Someone is inviting me to speak to their students and inspire them. I travel at least ten times a year for interactions in schools and colleges," he smiles, folding the letter neatly, overwhelmed with the respect he has got from people over the years.

On his school visits, children want to know how he won that battle in Siachen for India; how he conquered fear. At other functions, people touch his feet in respect of his valour.

The recognition is unbridled and comes to him spontaneously. No officially named plaque, road, bridge or stadium can rival that.

JNU - a den of ISI , CIA, Marxists, anti india activity center

Binayak Sen was a Professor at the Centre for Social Medicine and Community Health at NU.  On May 14, 2007, Dr Sen, was arrested under the provisions of the Chhattisgarh Special Public Security Act, 2005, (CSPSA) and the Unlawful Activities (Prevention) Act, 1967. The allegations claimed that he had acted as a courier for a Maoist leader Narayan Sanyal lodged in the Raipur Jail and then absconded. 

The charges against him were as follows:
a) Treason
b) Criminal Conspiracy
c) Sedition, anti-national activities and making war against the nation
d) Knowingly using the proceeds of terrorism
e) Links with the Maoists
DIVIDE EVERY WHICH WAY is a method used in the JNU campus.  

The latest example is foreign forces want NE Christian students also to behave like Kashmiri Muslim students . The Commie professors and students have NO fear of Indian law , as they feel that foreign forces will handle everything using their contacts with politicians, police and “collegium” judiciary.

Recently Baba Ramdev was insulted by the JNU Commie students .

Binayak Sen is now the national Vice-President of the People's Union for Civil Liberties (PUCL).  He is a member of the policy group for Police Reforms of Aam Aadmi Party and he has the support of BIG BROTHER who uses his DOUBLE AGENT Noam Chomsky.

The whole of India knows that JNU is known to be a red bastion who cultivates  Communism and lack of attachment to the motherland and Indian culture .  A lot of JNU students are in the campus and hostels for years.  Some of them continue even after double PHD.  The professors with Communist leanings sponsor them and requiRe them to be ANTI-HINDU . The main stream media sponsors these anti-national professors .  These professors live far beyond their month end salaries.  The students say that living is cheap inside the hostels .  The real reason is that they get enormous amount of foreign money MONTHLY from Trojan Horse NGOs and they make more money inside the campus than taking up a job outside – and a lot of USEFUL IDIOTS are hooked on to expensive cocaine and synthetic drugs that they really cant leave ”
For the first year students to get a hostel is an uphill task unless you are on a Communist Students Union recommendation .  Even to get a cheap residence / cheap transport outside the campus , it is easy if you are a Communist Student “

It rang a bell , because I know for sure from another JNU student , that this Commie sponsoring link was broken for a while due to Lyngdoh commission stopping Students Union activities in JNU.


“ Commie male students get enough good quality liquor from Trojan Horse NGOs – the BAR used to be at the  Parthasarathy Hill rock , a water source area etc.   Commie student activists are provided “female services” on weekends outside the campus FREE. The more you distort ancient Indian history , the more you ridicule Hindu culture the better the FREE perks , all from these NGOs.  The professors know that drugs are almost in every Commie students rooms , but they do nothing.  Even girls roll and smoke drugs and have sex with boys. The Maoist-Naxalites students’ wings is AISA (All India Student Associations).  AISA cry is, ‘Naxalbari lal Salam’ (Naxalbari Red Salute) . This cry is often heard even in girl student hostels"




ajitvadakayil

Thursday, February 11, 2016

हिन्दू शब्द और उसका उदगम(Hindu word and its Origin

इससे पहले में शुरू करू में यह बता दू की यह पोस्ट Dr Mahendra .Pahoja जी की शोध और मेरे सिधान्तो पर आधारित है |
Dr.Pahoja की शोध पड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

हिन्दू शब्द नाही फारसी मुसलमानों का दिया शब्द है और नाही अरबी मुसलमानों ।
हिन्दू शब्द के प्रमाण हमें 500 ईसापूर्व में अवेस्ता ग्रन्थ से मिलते है फारस में इस्लाम आने से पहले।
कुछ कहते है की हिन्दू शब्द फारसियो के गलत उच्चारण और 'स' को 'ह' बोलने की आदत से आया है ।
पर ये गलत है।
उस समय भारत की सीमा अफगान तक थी और भारत की सीमा के सबसे करीब काबुल नदी थी नाही सिन्धु,तो क्यों नहीं हमें काबुली कहा गया ??
फारसी भाषा के व्याकरण में हमें ये देखने नहीं मिलता।
फारस या वे खुदको परस बोलते उसमे भी 'स' है पर वे तो खुदको परह नहीं कहते थे ।
प्राचीन इराकी शहर सुमेर को सुमेर ही कहते थे फारसी।
प्राचीन समय में सिंध नामक एक राज्य था और उसे सिंध ही कहा गया साथ ही आज के पाकिस्तान में सिंध नाम का प्रान्त है पर उसे भी सिंध ही कहते है और यदि सिन्धु के दूसरी तरह रहने वालो को हिन्दू कहा गया तो सिंध को सिंध ही क्यों हिन्द क्यों नहीं।
यदि में कही बंधू शब्द संधू से आया तो ??
दोनों का उच्चारण एक ही है पर दोनों अलग है।
सतलज को भी सतलज कहा गया हतलज नहीं।
साथ ही जब यह सिधांत ख़त्म हो गया की फारसी 'स' को 'ह' बोलते थे तब नया सिधांत आया की विदेशी भारतीय नाम ठीक से नहीं ले सकते थे ।
पर फारसियो ने गंधार को गंधार ही कहा यानि वे भारतीय नाम ठीक से ले सकते थे।
फारस ने जब सिन्धु घाटी कब्जाया तो उन्होंने यहाँ के लोगो हिदू कहा
बाद में क्षेर्क्षेस ने के काल के लेख में हमें मिलता है
'इयम क़तागुविया ' (यह मध्य एशिया है)
'इयम गडरिया' (यह गंधर है)
'इयम हिदुविया'(यह हिन्दू है)
इन लेखो से पता चलता है की क्षेर्क्षेस या फारसियो ने पुरे भारत को हिन्द नहीं कहा क्युकी
गंधार को अलग राज्य बताया गया है ।
इस लेख की शुरुवात मध्य एशिया या कज़ाकिस्तान से होती है जो भारत के उत्तर में है फिर गंधार का नाम है जो अफगान में था और हिन्द पर ख़त्म होती है यानि हिन्द सिन्धु घाटी हो सकता है पर वेदों में सिन्धु घाटी को ब्रह्मवर्त कहा गया या तो म्लेच्छ देश साथ ही सिन्धु के किनारे रहने वालो ने खुदको कभी सिंधवी या सिन्धी नहीं कहा।
एक और बात क्षेर्क्षेस ने भले ही भारत के पंजाब तक की धरती जीती हो पर उसने खुदको आर्यावर्त महाराज कहा  पर लेखो में कही आर्यावर्त शब्द नहीं यानि जिस हिन्द की बात की गयी है वो असल में भारत ही है।
जुनागड़ में मिले अशोक के शिलालेख में भी हमें इस देश का नाम हिदा या हिन्द मिलता है और पुरे 70 बार ।
उसने इस देश को हिदा लोक कहा है ।
गौर करे तो इतिहासकारों ने कहा की ये फारसियो का दिया शब्द है यदि ऐसा है तो भारत के लोग फारसी नहीं बोलते थे तो उन्होंने अचानक ही एक फारसी शब्द कैसे अपना लिया।
अशोक ने अपने लेख मागधी में लिखवाए है और इससे साफ पता चलता है की हिन्दू भारतीय शब्द है।
साथ ही हिब्रू बाइबिल में सिन्धु को इंडो कहा गया है और भारत के लोगो को हिदो यानि हिन्दू शब्द सिन्धु से नहीं आया।
साथ ही फारस के पारसी धर्म में सरस्वती को उतना ही पूज्य मानते है जितना भारत में ,उनके अनुसार फारस की सीमा सारस्वत तक थी तो इस हिसाब से हम सरस्वती के दूसरी तरफ रहने वाले हो गए तो फारसियो को हमें सरस्वती के नाम से बुलाना चाहिए था |
पर गंधार के साथ कई अन्य राज्य थे जिनके नाम नहीं है |

अभी आप सोच रहे होंगे की यदि हिन्दू शब्द मुसलमानों,फारसियो का नहीं और ये वेदों में नहीं तो कहा से आया ?
इसके लिए मेरे 3 सिधांत है।
पहला हिन्दू शब्द अवेस्ता से पहले हित्तेती लोगो ने इस्तेमाल किया।
सरस्वती नदी सूखने के बाद भारत से यूरोप और तुर्क की तरफ 3 बड़े प्रवास हुए
पहला हित्तेती और मित्तानी जो सिन्धु घटी से तुर्क बसे 2000 ईसापूर्व में और वे खुद मानते है की वे सिन्धु से है।
दूसरा यूरोप की तरफ यूनान में 1500 ईसापूर्व में हुआ ,यूनानी भारतीयों को डोरियन कहते।
तीसरा 1000 ईसापूर्व में फिरसे यूरोप की तरफ हुआ।
अब इनमे हित्तेती और मित्तानी सबसे महत्वपूर्ण है।
हित्तेती और मित्तानी भारतीय देवी देवताओ को मानते जैसे इंद्र,वरुण और अग्नि।
हित्तेती और मित्तानी खुद कहते वे सिन्धु से आए है।
अब ये जो हित्तेती है इन्हें हित्तेतु या हित्तु भी कहा गया जो हिन्दू से मिलता है साथ ही चीनी हमें हेइन तू कहते और यह भी हित्तेती या हित्तेतु शब्द से मिलता है यानि हित्तेती खुदको हिन्दू कहते।
मेरे सिधांत अनुसार हिन्दू शब्द जम्बू से आया हो ।
जम्बू या जम्बू द्वीप भारतीय उपमहाद्वीप का संस्कृत नाम है।
ऐसा हो सकता है की जम्बू धीरे धीरे जिम्बू हुआ फिर हिन्बू फिर हिन्बू और फिर हिन्दू।
अब आप कहेंगे की फिर हिन्दू शब्द वेदों में क्यों नहीं ??
इसका जवाब भी मेरा सिधांत देगा
मेरे सिधांत अनुसार हिन्दू असल में सनातन धर्म का ही दूसरा नाम है ।
अब वेदों में आपको विष्णु या शिव शब्द नहीं मिलेंगा इसका यह अर्थ नहीं की विष्णु और शिव सनातन धर्म के देवता नहीं ।
वेदों में विष्णु के लिए नारायण शब्द इस्तेमाल हुआ है और शिव के लिए रूद्र शब्द।
इसिकादर बाद में जाकर हिन्दू शब्द का इस्तेमाल हुआ।
साथ ही आप जितने यह पोस्ट पड़ रहे है उनमे से मुस्किल से 1% ने ही वेद पड़े होंगे तो आप दावे से कैसे कह सकते है की वेद या पूरण में हिन्दू शब्द नहीं है ??
क्या आपने असली वेद पड़े है?
आज अधिकतर वेद जो बाज़ार में है वे केवल वेदों के श्लोक के अर्थ है जो आज से 90-100 वर्ष पूर्व लिखे गए थे और हमें वाही अंग्रेजो का अर्थ ही पढ़ायाजाता है।
हाल ही में पता चला है की पुरानो में हिन्दू शब्द है
यानि हमें फिरसे शोध कराना होगा।
ऐसा नहीं है की वेदों पर शोध नहीं हो रहे पर वे ठीक से नहीं हो रहे या हमसे छुपाया जा रहा है ।
अँगरेज़ और आज के मुसलमानों के चमचे इतिहासकारों ने पहले तो हमें विदेशी बता दिया फिर हमारा आत्मसम्मान गिराने के लिए एक और चाल चली।
क्युकी वेद और पुरानो के अलावा सनातन शब्द विदेशी लेख में नहीं मिलता और हिन्दू शब्द मिलता है तो हिन्दू को विदेशी बना दिया।
जय माँ भारतीहिन्दू शब्द और उसका उदगम(Hindu word and its Origin

हो लाल मेरी पट श्री झुलेलाल का भजन था -Myth of ho lal meri pat bhajan

"हो लाल मेरी पट रखियो बल झूले लालन 
लाल मेरी पट रखियो बल झूले लालन 
सिन्ध्ड़ी दा सेहवन दा सखी शाबाज़ कलंदर 
दमा दम मस्त कलंदर, अली दा पहला नंबर 
दमा दम मस्त कलंदर, सखी शाबाज़ कलंदर  

हो लाल मेरी पट रखियो बल झूले लालन 
लाल मेरी पट रखियो बल झूले लालन 
सिन्ध्ड़ी दा सेहवन दा सखी शाबाज़ कलंदर 
दमा दम मस्त कलंदर, अली दा पहला नंबर 
दमा दम मस्त कलंदर, सखी शाबाज़ कलंदर 
हो लाल मेरी..हो लाल मेरी..

हो चार चराग तेरे बलां हमेशा 
हो चार चराग तेरे बलां हमेशा 
चार चराग तेरे बलां हमेशा 
पंजवा में बलां आई आन बला झूले लालन 
हो पंजवान में बालन 

हो पंजवान में बालन आई आन बलां झूले लालन 
सिन्ध्ड़ी दा सेहवन दा सखी शाबाज़ कलंदर 

दमा दम मस्त कलंदर, अली दा पहला नंबर 
दमा दम मस्त कलंदर, सखी शाबाज़ कलंदर 
हो लाल मेरी..हाय लाल मेरी..

हो झनन झनन तेरी नोबत बाजे 
हो झनन झनन तेरी नोबत बाजे 
झनन झनन तेरी नोबत बाजे 
नाल बाजे घड्याल बलां झूले लालन 
हो नाल बाजे..

नाल बजे घड़ियाल बला झूले लालन 
सिन्ध्ड़ी दा सेहवन दा सखी शाबाज़ कलंदर 
दमा दम मस्त कलंदर, अली दा पहला नंबर 
दमा दम मस्त कलंदर, सखी शाबाज़ कलंदर
कलंदर..(हो लाल मेरी, हाय लाल मेरी..)"

हिंदी में अर्थ :
" ओ सिंध के राजा ,झुलेलाल , शेवन के पिता
 लाल पगड़ी वाले ,तुम्हारी महिमा सदा कायम रहे
कृपया मुझपर सदा कृपा बनाये रखना 


तुम्हारा मंदिर सदा प्रकाशमय रहता है उन चार चिरागों के कारण
इसीलिए मैं पंचा चिराग जलाने आया हु आपकी पूजा के लिए

आपका नाम हिंद और सिंध में गूंजे
आपके संमान में घंटिया जोर जोर से बजे

ओ मेरे इश्वर , आपकी महिमा यु ही बदती रहे हर बार ,हर जगह
मैं आपसे प्राथना करता हु की आप मेरी नाव नदी के पार लगा दे  "


आज कल या कवाली हिंदी फिल्मो में काफी प्रसिद्ध हो रही है और कई फिल्मो में यह कवाली ली जा चुकी है |यह कवाली असल में सिंध के हिंदू संत श्री झुलेलाल का भजन था जिसे कवाली का रूप दे दिया गया है |
संत झुलेलाल 


संत झुलेलालसंत झुलेलाल का जन्म सिंध में 1007 इसवी में हुआ था |वे नसरपुर के रतनचंद लोहालो और माता देवकी के घर जन्मे थे , मान्यता यह है की वे वरुण के अवतार थे | उस समय सिंध पर मिर्कशाह नाम का मुस्लिम राजा राज कर रहा था जिसने यह हुक्म दिया था हिन्दुओ को की मरो या इस्लाम काबुल कर लो | तब सिंध के हिंदुओ ने 40 दिनों तक उपवास रखा और इश्वर से प्राथना की ,इसीलिए वरुण देव झुलेलाल के रूप में अवतरित हुए | संत झुलेलाल ने गुरु गोरखनाथ से 'अलख निरंजन ' गुरु मन्त्र प्राप्त किया | जब मिर्कशाह ने संत झुलेलाल के बारे में सुना तो उसने उन्हें अपने पास बुलवाया , उस समय संत झुलेलाल 13 वर्ष के ही थे |मिर्कशाह के सामने आने पर मिर्कशाह ने उन्हें बंदी बनाने का आदेश दिया पर तभी मिर्कशाह का महल आग की लपटों से घिर गया , तब मिर्कशाह को अपनी गलती कहा एहसास हुआ और उसने संत झुलेलाल से क्षमा मांगी ,इसके बाद पास ही के गाँव थिजाहर में 13 वर्ष की आयु में संत झुलेलाल ने समाधी ले ली |

काफ़िर किला ,प्राचीन शिव मंदिर 

सिंध प्राचीन काल से ही हिन्दुओ की भूमि थी ,इसका एक उधारण है काफ़िर किला जो पहले एक शिव मंदिर था ,700 इसवी के बाद अरबी मुसलमानों भारत पर हमला किया और अफगान और सिंध में इस्लाम का प्रचार शुरू कर दिया |
यह काम तलवार की नोक पर होता और इस काम के लिए सूफियो का सहारा भी लिया जाता था |
संत झुलेलाल सिंध में काफी प्रसिद्ध थे और वहा इस्लाम फ़ैलाने के लिए मुसलमानों ने शहबाज़ कलंदर को झुलेलाल जैसा बनाने की कोशिस की |
अब यदि आप उस कवाली का अर्थ पड़े तो आपको घंटियों का उल्लेख मिलेगा और दरगाह ,मस्जिद या मजार में तो घंटिया होती ही नहीं ,यह तो मंदिरों में होती है ,साथ ही चिराग या दियो से किसी सूफी की पूजा नही की जाती |
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की इस कवाली में झुलेलाल शब्द भी है सो प्रमाण है की यह कवाली असल में झुलेलाल का भजन था और मुसलमानों ने संत झुलेलाल के इस्लामीकरण की कोशिस की |
आज कई हिंदू इस कवाली को गा रहे है जबकि कई इस कवाली का अर्थ तक नहीं पता (क्युकी कवाली हिंदी में नहीं है ) ,वे नहीं जानते की एक तरह से वे इस्लामीकरण को बढावा दे रहे है |

प्राचीन दुनिया


USA was wrong about Allepo,Syria-There is ONLY military solution for terrorist.



The USA says there could be no military solution to Syria. The Russians may be proving the United States wrong. There may be a military solution, one senior American official conceded Wednesday, “just not our solution,” but that of President Vladimir V. Putin of Russia.
Terrorist learns only their own language- military extermination and in past and present it proves. USA is playing game in Syria with elected government for Saudi Wahabi regime, seems like Saudi has bought USA'S ARAB FOREIGN POLICY but they were not aware of fact that Russia will not leave any stone unearthed if it comes to its friends- IRAN,INDIA, SYRIA etc.
The Russian military action has changed the shape of a conflict that had effectively been stalemated for years. Suddenly, Mr. Assad and his allies have momentum, and the United States-backed rebels are on the run. If a cease-fire is negotiated here, it will probably come at a moment when Mr. Assad holds more territory, and more sway, than since the outbreak of the uprisings in 2011.

Mr. Kerry enters the negotiations with very little leverage: The Russians have cut off many of the pathways the C.I.A. has been using for a not-very-secret effort to arm rebel groups, according to several current and former officials. Mr. Kerry’s supporters inside the administration say he has been increasingly frustrated by the low level of American military activity, which he views as essential to bolstering his negotiation effort.

At the core of the American strategic dilemma is that the Russian military adventure, which Mr. Obama dismissed last year as ill-thought-out muscle flexing, has been surprising effective in helping Mr. Assad reclaim the central cities he needs to hold power, at least in a rump-state version of Syria.

Battle maps from the Institute for the Study of War show, in fact, that it is: The Russians, with Iranian help on the ground, appear to be handing Mr. Assad enough key cities that his government can hang on.
Days of intense bombing that could soon put the critical city of Aleppo back into the hands of Syrian President Assad’s forces.