Showing posts with label future prediction. Show all posts
Showing posts with label future prediction. Show all posts

Wednesday, February 3, 2016

2016 में यूरोप पर होगा बड़ा मुस्लिम आक्रमणः बाबा वैंगा की भविष्यवाणी

m1

  • नास्त्रेदमस की परंपरा में एक और भविष्यवक्ता का नाम सामने आया है वांजेलिया पांडेवा डिमित्रोवा का. इस नेत्रहीन बुल्गारियाई भविष्यदृष्टा को बाबा वैंगा के नाम से भी जाना जाता है. इनकी कुछ बड़ी भविष्यवाणियों में एक यह भी है कि 2016 में यूरोप पर विशाल मुस्लिम आक्रमण होगा.
  • अपनी मौत के बाद की भी हजारों भविष्यवाणियां करने वाली वैंगा की 1996 में मृत्यु हो चुकी है. लेकिन उनके द्वारा की गई सबसे बड़ी वैश्विक आपदाओं की भविष्यवाणियों में से 2004 की सुनामी और 9/11 हमले को देखे जा चुका है.

अविश्वासी औऱ नास्तिक लोगों का ध्यान भविष्यवाणी जैसी चीजों पर शायद न जाय. अगर बात किसी ज्योतिष की हो तो फिर इसकी संभावना एकदम खत्म हो जाती है. अगर आप तर्क संगत तरीके से सोचते हैं और प्लूटो के चश्में से दुनिया के भविष्य की कल्पना करते हैं तो यह आपको समझ नहीं आएगा.

हां, हम सभी को बचपन से ही बताया गया है कि फ्रांसीसी भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस ने हिटलर, नेपोलियन समेत तमाम बड़ी हस्तियों के उदय की सही-सही भविष्यवाणी कर दी थी. 

और इस सप्ताह हफिंगटन पोस्ट द्वारा बताया जा रहा है कि नास्त्रेदमस की एक उत्तराधिकारी वांजेलिया पांडेवा डिमित्रोवा नाम की महिला हैं. इन नेत्रहीन बुल्गारियाई भविष्यदृष्टा को बाबा वैंगा के नाम से भी जाना जाता है जिन्होंने 10 भयानक भविष्यवाणियां की हैं. इनमें 2016 में यूरोप में होने वाले विशाल मुस्लिम आक्रमण की भविष्यवाणी भी शामिल है. 

कौन थीं (स्वर्गीय) बाबा वैंगा?

यह ऐसी कहानी है जिसपर संभवत: बॉलीवुड में लोगों ने काम करना शुरू कर दिया गया होगा. 

स्थानीय किंवदंती है कि बाबा वैंगा या बाल्कन की नास्त्रेदमस ने पहली बार भविष्य देखने की क्षमता तब प्राप्त की थी जब 12 साल की उम्र में एक भयानक तूफान में उसकी आंखों की रोशनी चली गई थी.

16 साल की उम्र में ही उसने भविष्यवाणी करनी शुरू कर दी और "30 साल की उम्र पूरी होने पर पहले से ही जानने की उसकी शक्तियां और मजबूत हो गईं."

1952 की शरद ऋतु में यह महिला भविष्यवक्ता काफी मुसीबत में पड़ गई जब उसने कहा कि जोसेफ स्टालिन को पाताल लोक में जाना होगा. इस भविष्यवाणी के परिणामस्वरूप उसे जेल में बंद कर दिया गया, हालांकि वो जल्द ही बाहर आ गईं. 

वर्ष 1967 में उन्हें 'सरकारी अधिकारी' के रूप में नियुक्त किया गया बावजूद इसके कि कम्युनिस्ट शासन में तमाम ऐसे लोग थे वेंगा बाबा को चुड़ैल समझते थे. कहानी यह भी है कि एक दिन हिटलर उनसे मिलने पहुंचा था लेकिन बाद में वो बहुत परेशान हो गया था. 

अपनी मौत के बाद की भी हजारों भविष्यवाणियां करने वाली वैंगा की अंततः 1996 में मृत्यु हो गई. लेकिन उनके द्वारा की गई सबसे बड़ी वैश्विक आपदाओं की भविष्यवाणियों के संदर्भ में 2004 की सुनामी और 9/11 हमले को देखा जाता है.

2016 में क्या हो सकता है?

अपनी मौत के 20 साल बाद यानी वर्ष 2016 की अपनी भविष्यवाणी के चलते बाबा वैंगा वापस खबरों में आ गई हैं. क्योंकि उन्होंने कहा था कि 2016 वो वर्ष होगा जब, "मुसलमानों द्वारा यूरोप पर आक्रमण किया जाएगा."

यूरोप और पश्चिम एशिया का राजनीतिक माहौल स्वाभाविक रूप से इस चिंता को बल दे रहा है. अप्रवासी संकट के चलते अभूतपूर्व रूप से यूरोप पर काफी दबाव है और विभिन्न देशों द्वारा इस मुद्दे पर अलग-अलग राय रखने के चलते इस संघ में दरारें फैलती जा रही हैं. 

तो निकट भविष्य के लिए वैंगा की अन्य प्रमुख भविष्यवाणी क्या हैं? इनमें 2018 में चीन दुनिया की सर्वोच्च 'महाशक्ति' बन जाएगा. उनके मुताबिक इसी साल एक अंतरिक्ष यान वीनस पर 'ऊर्जा के एक नए रूप' की खोज करेगा.

क्यों लोग इनसे आकर्षित नहीं हुए?

उन पर विश्वास करने वालों का दावा है कि वैंगा ने पिछले दशकों की कुछ प्रमुख वैश्विक घटनाओं की भविष्यवाणी की थीः

  • भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्या.
  • कुस्क परमाणु पनडुब्बी आपदा
  • ग्लोबल वॉर्मिंग
  • 9/11: "डरावना, भयावह! अमेरिकी भाइयों पर स्टील पक्षियों के द्वारा हमला किए जाने के बाद वह गिर जाएंगे."
  • 2004 की सुनामी: "एक विशाल लहर एक बड़े तट को घेर लेगी. जिसमें लोगों, कस्बों के साथ सबकुछ पानी के नीचे गायब हो जाएगा. सब कुछ सिर्फ बर्फ की तरह पिघल जाएगा."
  • एक "विशाल मुस्लिम युद्ध" 
  • बराक ओबामा का चुनाव: उन्होंने कहा था कि अमेरिका का 44वां राष्ट्रपति एक अफ्रीकी अमेरिकी होगा. उसने यह भी कहा कि वह आखिरी अमेरिकी राष्ट्रपति होगा. 
  • द्वितीय विश्व युद्ध
  • ज़ार बोरिस III की मृत्यु की तारीख
  • चेकोस्लोवाकिया का विघटन
  • सोवियत संघ का टूटना
  • यूगोस्लाविया का टूटना
  • पूर्व और पश्चिम जर्मनी का एकीकरण
  • बोरिस येल्तसिन का चुनाव
  • चेर्नोबिल आपदा
  • स्टालिन की मौत की तारीख
  • सीरिया में संघर्ष
  • क्रीमिया का अलग होना

Thursday, November 19, 2015

ISIL is Nostradamus's anti-christ, WW3 and Nostradamus predictions for 2015

वर्ष 2015 में एंटीक्रिस्ट का जन्म होगा जो ईसाईयों और मानवता का घोर विरोधी होगा और पूरी दुनिया को अपने कदमों में झुकाने के लिए तत्पर होगा। एंटीक्रिस्ट जल्दी ही एक या अनेक देशों पर कब्जा कर वहां की जमीन खून से लाल कर देगा। इसकी क्रूरता हिटलर को भी पीछे छोड़ देगी। यदि नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियों पर काम करने वाले विशेषज्ञों की राय मानी जाए तो यह यह एंटीक्रिस्ट धार्मिक कट्टरपंथ के रूप में आईएसआईएस के रूप में जन्म ले चुका है। यह आतंकी संगठन किसी धर्म को नहीं मानता वरन स्वयं के खलीफा होने का दावा करता है। धर्म के नाम पर आईएस के सदस्यों ने अरब जगत में तबाही मचा दी है।

वैज्ञानिक ढूंढ लेंगे बड़ी बीमारियों का इलाज

नास्त्रेदमस के अनुसार वर्ष 2015 वैज्ञानिकों को बड़ी बीमारियों के इलाज में सफलता मिलेगी। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष वैज्ञानिकों ने एक नया शक्तिशाली एंटीबॉयोटिक टिक्सोबेक्टिन ढूंढा है। इससे पहले आखिरी एंटीबॉयोटिक आज से 25 वर्ष पहले बनाया गया था।
इस वर्ष तीसरे विश्वयुद्ध की भूमिका बननी शुरू हो जाएगी। मिडिल ईस्ट दुनिया की जंग का मैदान बन जाएगा जहां दुनिया भर की ताकतें अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेंगी। यहां विश्व की कट्टर विरोधी ताकतें यथा अमरीका और रूस भी मिलकर एक हो जाएंगे और दुनिया में शांति लाने के लिए आतंकवाद के खिलाफ खड़े हो जाएंगे।..

 आगे पढिए ज्वालामुखी फटने से मचेगी तबाही.

माउंट विसुवियस पर स्थित ज्वालामुखी फटेगा और अपने आस-पास की सभी जगह को बरबाद कर देगा। यह घटना वर्ष 2015 के अंत में तथा वर्ष 2016 के शुरू में होने की संभावना है।..

आगे जानिए, यूरोप पर मंडराएगा संकट

यूरोप आर्थिक संकट में घिर जाएगा। फ्रांस, जर्मनी सहित कई बड़े यूरोपियन राष्ट्रों की अर्थव्यवस्था मंदी की चपेट में आ जाएगी। हालांकि आम जनता की समृदि्ध बढ़ेगी परन्तु बड़े राष्ट्रों की समस्याएं भी उसी अनुपात में बढ़ जाएंगी। बेरोजगारी, मुद्रास्फीति और आर्थिक मंदी का भयावह दौर शुरू होगा।.
 
आगे पढिए अमरीका में मचेगी तबाही -

वर्ष 2015 अमरीका के लिए अति महत्वपूर्ण होगा। इस वर्ष अमरीका को न केवल विश्व की उभरती शक्तियों यथा चीन, रूस और ईरान से चुनौती मिलेगी वरन प्राकृतिक संकटों से भी जूझना पड़ेगा। नास्त्रेदमस के अनुसार अमरीका को इस वर्ष भयावह भूकंप का सामना करना पड़ेगा। इस भूकंप के फलस्वरूप अमरीका का एक हिस्सा पूरी तरह तबाह हो जाएगा। -

 
Patrika.com

Thursday, October 29, 2015

prediction from 2014-2025

Aditya Agnihotri's photo.💥प्रकृति भी अब कुछ कर गुजरना चाहती है👇
👉सन् 2014:- प्राकृतिक आपदाओं का बढना
👉सन् 2015:- बाढ, भूकम्प और ज्वालामुखी से प्रलयंकारी विनाश
👉सन् 2016:- पाकिस्तान में भयंकर भूकंप
👉सन् 2017:- मध्यपूर्व के देशों का बम धमाकों के कारण विनाश
👉सन् 2018:- अमरीका, चीन और जापान द्वारा युद्ध का सामना और असंख्य मानवों की अभूतपूर्व जनहानि
👉सन् 2019:- राजनीतिज्ञों के प्रभुत्व का लोप होना और मानवजाति का अपनी रक्षा हेतु संतों के पास दौडना।
👉सन् 2020:- विनाश प्रक्रिया में कमी और वातावरण में ईश्‍वरीय चैतन्य के कणों की प्रधानता
👉सन् 2021:- मानवजाति में अध्यात्म के पुर्नजागरण की स्थापना के लिए सहायक तथा पूरक वातावरण
👉सन् 2022:- वातावरण में सुख एवं उत्साह अनुभव होना
👉सन् 2023:- वातावरण स्थिर होना
👉सन् 2024:- आंतरिक एवं बाह्य जीवन में स्थिरता आना
👉सन् 2025:- उन्नत साधना का बीज और साधकों की मोक्ष की ओर आध्यात्मिक यात्रा। मानव जाति में अध्यात्मिक पुर्नजागरण के युग का आरंभ।