Showing posts with label साईं. Show all posts
Showing posts with label साईं. Show all posts

Wednesday, July 2, 2014

साईं एक साधारण पागल फ़क़ीर

यह बात १८८० के पहले की है जब गांववालों के लिए साईं एक साधारण पागल फ़क़ीर थे,रोज गांववालों से भीख मांगता और मस्जिद में एक दिया और ठण्ड से बचने के लिए लकड़ी जलाने के लिए दुकानदारों से तेल मंगाते थे. यह तेल शहर से बैलगाड़ी में लाके गाँव में बेचा जाता था(पेज न १२२,श्री साईं सत्चरित) लेकिन उस दिन गाँव में तेल नहीं आया तो दुकानदारों ने बाबा को तेल नहीं दिया(पेज न ४२,श्री साईं सत्चरित) बाबा खाली हाथ वापस आ गए.शाम के बाद जब अँधेरा बढ़ने लगा तो बाबा जो बेहतरीन एक बावर्ची भी थे, ने अपने अनुभव का उपयोग करते हुए तेल रखने वाले बर्तन में थोडा सा पानी डालकर बर्तन को जोर से हिलाया और थोड़ी देर बर्तन को रख दिया.जैसा की सबको मालूम है तेल का घनत्व(density) ज्यादा होने से वह पानी के साथ मिलता(mix) नहीं,वह पानी की सतह पर तैरने लगता है.बाबा ने उपरी सतह पर जो तेल जमा हुआ था उसे चिराग(दिया) में उड़ेल लिया ऊपर जमा हुआ तेल चिराग में आ गया, जिससे चिराग जलने लगा.
यह घटना १८८० से पहले की इसलिए है क्यूंकि इसके बाद गांववाले साईं के प्रचार प्रसार में जुट गए थे,और कोई भी किसी चीज के लिए साईं को मन नहीं कर सकता था.सन १८९० से मस्जिद में चिराग जलाने का काम अब्दुल बाबा करते थे, अपने जीवन पर्यन्त वे मस्जिद में और बाद में बाबा की कब्र पर चिराग जलाते रहे. इस घटना में सिर्फ एक ही चिराग जलाया गया था क्यूंकि जैसा आपलोग जानते हैं बाबा १९१० के पहले मस्जिद में किसी भी तरह की हिन्दू गतिविधि का विरोध करते थे यह बात बाबा के प्रसिद्ध भक्त श्री हरी विनायक साठे ने अपने एक inerview में साईं प्रचारक बी.वि.नार्सिम्हास्वमी को बताई थी (पेज न १२२, Devotee’s Experience) ,इसलिए यह अतिश्योक्ति(exaggretion ) हे की बहुत से दिए जलाये.
चमत्कार तो भगवान स्वयं भी नहीं करते क्यूंकि हर घटना प्रकृति के नियमो के अनुसार होती है और यह नियम भगवान के ही बनाये हुए हैं और भगवान अपने बनाये हुए नियमो को स्वयं कैसे तोड़ सकते हैं.जब भगवान प्रकृति नियमों के विरुद्ध नहीं जाते तो साईं जैसों की औकात ही क्या है चमत्कार करने की.
आँखे खोलो साईं भक्तों यह एक बहुत बड़ा षड़यंत्र है पैसे कमाने के लिए.
मित्रों ऐसी जानकारी ज्यादा से ज्यादा शेयर करें,ताकि लोग इस सुचना का लाभ उठा सकें.यह बात १८८० के पहले की है जब गांववालों के लिए साईं एक साधारण पागल फ़क़ीर थे,रोज गांववालों से भीख मांगता और मस्जिद में एक दिया और ठण्ड से बचने के लिए लकड़ी जलाने के... लिए दुकानदारों से तेल मंगाते थे. यह तेल शहर से बैलगाड़ी में लाके गाँव में बेचा जाता था(पेज न १२२,श्री साईं सत्चरित) लेकिन उस दिन गाँव में तेल नहीं आया तो दुकानदारों ने बाबा को तेल नहीं दिया(पेज न ४२,श्री साईं सत्चरित) बाबा खाली हाथ वापस आ गए.शाम के बाद जब अँधेरा बढ़ने लगा तो बाबा जो बेहतरीन एक बावर्ची भी थे, ने अपने अनुभव का उपयोग करते हुए तेल रखने वाले बर्तन में थोडा सा पानी डालकर बर्तन को जोर से हिलाया और थोड़ी देर बर्तन को रख दिया.जैसा की सबको मालूम है तेल का घनत्व(density) ज्यादा होने से वह पानी के साथ मिलता(mix) नहीं,वह पानी की सतह पर तैरने लगता है.बाबा ने उपरी सतह पर जो तेल जमा हुआ था उसे चिराग(दिया) में उड़ेल लिया ऊपर जमा हुआ तेल चिराग में आ गया, जिससे चिराग जलने लगा.
यह घटना १८८० से पहले की इसलिए है क्यूंकि इसके बाद गांववाले साईं के प्रचार प्रसार में जुट गए थे,और कोई भी किसी चीज के लिए साईं को मन नहीं कर सकता था.सन १८९० से मस्जिद में चिराग जलाने का काम अब्दुल बाबा करते थे, अपने जीवन पर्यन्त वे मस्जिद में और बाद में बाबा की कब्र पर चिराग जलाते रहे. इस घटना में सिर्फ एक ही चिराग जलाया गया था क्यूंकि जैसा आपलोग जानते हैं बाबा १९१० के पहले मस्जिद में किसी भी तरह की हिन्दू गतिविधि का विरोध करते थे यह बात बाबा के प्रसिद्ध भक्त श्री हरी विनायक साठे ने अपने एक inerview में साईं प्रचारक बी.वि.नार्सिम्हास्वमी को बताई थी (पेज न १२२, Devotee’s Experience) ,इसलिए यह अतिश्योक्ति(exaggretion ) हे की बहुत से दिए जलाये.
चमत्कार तो भगवान स्वयं भी नहीं करते क्यूंकि हर घटना प्रकृति के नियमो के अनुसार होती है और यह नियम भगवान के ही बनाये हुए हैं और भगवान अपने बनाये हुए नियमो को स्वयं कैसे तोड़ सकते हैं.जब भगवान प्रकृति नियमों के विरुद्ध नहीं जाते तो साईं जैसों की औकात ही क्या है चमत्कार करने की.
आँखे खोलो साईं भक्तों यह एक बहुत बड़ा षड़यंत्र है पैसे कमाने के लिए.