Thursday, December 4, 2014

RANI DURGAVATI OF CHANDEL VANSH DEFEATED ABKAR

Photo: जब दस हजार राजपूतो की मामूली से फ़ौज लेकर एक राजपूतानी लड़ी पचास हजार की फ़ौज वाले  तुर्क अकबर से 
Maharani durgavati रणरागिनी महारानी दुर्गावती ''the untold story of the legendary rajput warrior'' 
for englsih and Hindi Both Scroll Dwn --->>
मुगल सम्राट अकबर की विशाल सेना को पराजित कर वीरता और साहस का प्रतिमान स्थापित करने वाली रानी दुर्गावती जी 
मध्यकालीन भारत में जब देश भर के कई  राजा मुगल सम्राट अकबर की गुलामी स्वीकार कर रहे थे तब बहुत से  स्वाभिमानी राजपूत भी  अपनी आन बान और शान के लिए लड़ रहे थे। इन्हीं में से एक रानी दुर्गावती ने अकेले अपने सामथ्र्य के बल पर अकबर को चुनौती दी थी।

चंदेल राजवंश में जन्मी रानी दुर्गावती राजपूत राजा कीरत राय की बेटी थी। उनका जन्म 5 अक्टूबर 1524 को बांदा में हुआ था। उनका विवाह गौंड राजवंश के दलपत शाह से हुआ था। इस विवाह के बाद चंदेल और गौंड राज्यों की सम्मिलित शक्ति ने शेरशाह सूरी की बढ़ती शक्ति पर लगाम लगाने का कार्य किया।

दुर्भाग्यवश विवाह के चार वर्ष बाद ही राजा दलपतशाह का निधन हो गया। उस समय दुर्गावती की गोद में तीन वर्षीय नारायण ही था। अतः रानी ने स्वयं ही गढ़मंडला का शासन संभाल लिया। उन्होंने अनेक मंदिर, मठ, कुएं, बावड़ी तथा धर्मशालाएं बनवाईं. वर्तमान जबलपुर उनके राज्य का केन्द्र था। उन्होंने अपनी दासी के नाम पर चेरीताल, अपने नाम पर रानीताल तथा अपने विश्वस्त दीवान आधारसिंह के नाम पर आधारताल बनवाया
अपने पति की मृत्यु के बाद रानी दुर्गावती ने अपने एकमात्र पुत्र वीर नारायण को संभालने के साथ-साथ अपने साम्राज्य की भी जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली। दुर्भाग्यवश उस समय अकबर के सेनापति ख्वाजा अब्दुल मजीद असफ खान ने मुगल सेना के साथ रानी दुर्गावती के राज्य पर हमला कर दिया। शुरूआती युद्ध जीतने के बाद रानी दुर्गावती हारने लगी परन्तु उन्होंने मैदान छोड़ने और हार स्वीकार कर अकबर की गुलामी करने के बजाय आत्महत्या करना स्वीकार किया।  24 जून 1564 को रानी दुर्गावती ने गंभीर रूप से घायल होने के बाद अपने आपको मुगलों के हाथों अपमान से बचाने के लिए वजीर आधारसिंह से आग्रह किया कि वह अपनी तलवार से उनकी गर्दन काट दे, पर वह इसके लिए तैयार नहीं हुआ। अतः रानी अपनी कटार स्वयं ही अपने सीने में भोंककर आत्म बलिदान के पथ पर बढ़ गयीं खंजर घोंपकर आत्महत्या कर ली और अपने जीते जी जिन्दा मुगलो के हाथ ना आई और अपने सतीत्व और राजपूती धरम को निभाया  

रानी दुर्गावती पर मालवा के मुसलमान शासक बाजबहादुर ने कई बार हमला किया, पर हर बार वह पराजित हुआ
...........................................................................>>

Maharani Durgavati was a Chandel rajputani. She was born at the Kalinjar fort, Banda, Uttar Pradesh. Chandel rajputs were the builders of the beautiful city of Khajurao which had 85 magnificient temples of which 22 still survive.
She inherited the Gond Kingdom after her husband, Dalpat Shah, died in 1550 A.D. Her son, Bir Narayan was an infant and Rani Durgavati ruled the kingdom of Gond. Baj Bhadur after ascending the throne of Malwa in 1556 A.D., attacked the Gond kingdom but his army was routed. His defeat was so decisive that he never dared attack Rani Durgavati's kingdom ever again.

Akbar decided to invade Rani's kingdom and sent a cavalry of 50,000 with heavy artillery, under the command of Abdul Mazid Khan.
Rani Durgavati organized her defences at a valley near Narrai (Madhya Pradesh). Her forces were flanked by hills on one side and the rivers Narmada and Gaur on the other. When Muslim forces entered from both sides of the valley, Rani's small army, which she was leading herself, fought with exemplary bravery and pushed back Mughals on both sides. Rani's army emerged victorious.
During night time, her army came out of the valley and camped in the open areas. Rani Durgavati discussed further strategy with her generals and wanted to attack the Mughals in the night. But her generals dissuaded her against such an action. This delay allowed the Mughals to haul there heavy artillery near the battlefield.
Next morning (24th June, 1564) the battle started again.
The young Bir Narayan pushed back Mughals thrice but was injured fighting and taken away from the battlefield. The Rani, riding her elephant, Samran, led the attack but she was ultimately stuck by two arrows and she realized the end was near.
Her generals wanted her to retreat but she decided against it and instead used her "kat
ar"(dagger) to enter Maha Samadhi (the abode of God). Rani Durgavati was an outstanding example of rajput bravery.जब दस हजार राजपूतो की मामूली से फ़ौज लेकर एक राजपूतानी लड़ी पचास हजार की फ़ौज वाले तुर्क अकबर से 
Maharani durgavati रणरागिनी महारानी दुर्गावती ''the untold story of the legendary rajput warrior'' 
for englsih and Hindi Both Scroll Dwn --->>
मुगल सम्राट अकबर की विशाल सेना को पराजित कर वीरता और साहस का प्रतिमान स्थापित करने वाली रानी दुर्गावती जी 
मध्यकालीन भारत में जब देश भर के कई राजा मुगल सम्राट अकबर की गुलामी स्वीकार कर रहे थे तब बहुत से स्वाभिमानी राजपूत भी अपनी आन बान और शान के लिए लड़ रहे थे। इन्हीं में से एक रानी दुर्गावती ने अकेले अपने सामथ्र्य के बल पर अकबर को चुनौती दी थी।

चंदेल राजवंश में जन्मी रानी दुर्गावती राजपूत राजा कीरत राय की बेटी थी। उनका जन्म 5 अक्टूबर 1524 को बांदा में हुआ था। उनका विवाह गौंड राज
वंश के दलपत शाह से हुआ था। इस विवाह के बाद चंदेल और गौंड राज्यों की सम्मिलित शक्ति ने शेरशाह सूरी की बढ़ती शक्ति पर लगाम लगाने का कार्य किया।

दुर्भाग्यवश विवाह के चार वर्ष बाद ही राजा दलपतशाह का निधन हो गया। उस समय दुर्गावती की गोद में तीन वर्षीय नारायण ही था। अतः रानी ने स्वयं ही गढ़मंडला का शासन संभाल लिया। उन्होंने अनेक मंदिर, मठ, कुएं, बावड़ी तथा धर्मशालाएं बनवाईं. वर्तमान जबलपुर उनके राज्य का केन्द्र था। उन्होंने अपनी दासी के नाम पर चेरीताल, अपने नाम पर रानीताल तथा अपने विश्वस्त दीवान आधारसिंह के नाम पर आधारताल बनवाया
अपने पति की मृत्यु के बाद रानी दुर्गावती ने अपने एकमात्र पुत्र वीर नारायण को संभालने के साथ-साथ अपने साम्राज्य की भी जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली। दुर्भाग्यवश उस समय अकबर के सेनापति ख्वाजा अब्दुल मजीद असफ खान ने मुगल सेना के साथ रानी दुर्गावती के राज्य पर हमला कर दिया। शुरूआती युद्ध जीतने के बाद रानी दुर्गावती हारने लगी परन्तु उन्होंने मैदान छोड़ने और हार स्वीकार कर अकबर की गुलामी करने के बजाय आत्महत्या करना स्वीकार किया। 24 जून 1564 को रानी दुर्गावती ने गंभीर रूप से घायल होने के बाद अपने आपको मुगलों के हाथों अपमान से बचाने के लिए वजीर आधारसिंह से आग्रह किया कि वह अपनी तलवार से उनकी गर्दन काट दे, पर वह इसके लिए तैयार नहीं हुआ। अतः रानी अपनी कटार स्वयं ही अपने सीने में भोंककर आत्म बलिदान के पथ पर बढ़ गयीं खंजर घोंपकर आत्महत्या कर ली और अपने जीते जी जिन्दा मुगलो के हाथ ना आई और अपने सतीत्व और राजपूती धरम को निभाया

रानी दुर्गावती पर मालवा के मुसलमान शासक बाजबहादुर ने कई बार हमला किया, पर हर बार वह पराजित हुआ
...........................................................................>>

Maharani Durgavati was a Chandel rajputani. She was born at the Kalinjar fort, Banda, Uttar Pradesh. Chandel rajputs were the builders of the beautiful city of Khajurao which had 85 magnificient temples of which 22 still survive.
She inherited the Gond Kingdom after her husband, Dalpat Shah, died in 1550 A.D. Her son, Bir Narayan was an infant and Rani Durgavati ruled the kingdom of Gond. Baj Bhadur after ascending the throne of Malwa in 1556 A.D., attacked the Gond kingdom but his army was routed. His defeat was so decisive that he never dared attack Rani Durgavati's kingdom ever again.

Akbar decided to invade Rani's kingdom and sent a cavalry of 50,000 with heavy artillery, under the command of Abdul Mazid Khan.
Rani Durgavati organized her defences at a valley near Narrai (Madhya Pradesh). Her forces were flanked by hills on one side and the rivers Narmada and Gaur on the other. When Muslim forces entered from both sides of the valley, Rani's small army, which she was leading herself, fought with exemplary bravery and pushed back Mughals on both sides. Rani's army emerged victorious.
During night time, her army came out of the valley and camped in the open areas. Rani Durgavati discussed further strategy with her generals and wanted to attack the Mughals in the night. But her generals dissuaded her against such an action. This delay allowed the Mughals to haul there heavy artillery near the battlefield.
Next morning (24th June, 1564) the battle started again.
The young Bir Narayan pushed back Mughals thrice but was injured fighting and taken away from the battlefield. The Rani, riding her elephant, Samran, led the attack but she was ultimately stuck by two arrows and she realized the end was near.
Her generals wanted her to retreat but she decided against it and instead used her "kat
ar"(dagger) to enter Maha Samadhi (the abode of God). Rani Durgavati was an outstanding example of rajput bravery.

No comments:

Post a Comment