Join this grand movement to create a strong, glorious and inclusive India. You are requested to fill this form. Remember- your contribution will be a gigantic step in creating a better India.

ये कैसा नेता है; जो संसद में जाता है
तो भी संसद को
मंदिर समझ के उसको नमन करके अंदर
प्रवेश करता है
ये कैसा नेता है; जो बोलता है भारत
माँ की सेवा करना कैसी कृपा बल्कि माँ की सेवा के
लिए समर्पित हूँ
ये कैसा नेता है; जो मुस्लिम कार्ड
नही खेलके सभी 125 करोड़
हिन्दुस्थानियो का ख्याल रखने
का बोलता है
ये कैसा नेता है; जो बोलता है हम चले ना चले
देश चल पड़ा है
ये कैसा नेता है; जो खुद क्रेडिट ना लेके
बोलता है की ये जनता का विश्वास
और उनकी आशाओ की जीत है
ये कैसा नेता है; जो खुद नाम कमाने
का नही बल्कि बोलते है की भारत के लोग हर
जगह नाम कमाते है
ये कैसा नेता है; जो दुसरो की तरह अपने
लिए नही बल्कि देश के लिए जीने
का बोलता है
ये कैसा नेता है; जो कौन हारा कौन
जीता ये ना गिना के देश के विकास की बात
करता है
ये कैसा नेता है; जो बोलता है
की मेरी जो उचाईया दिखती है
वो मेरी नही बल्कि मेरी पार्टी के
वरिष्ट नेताओ ने मुझे कंधे के ऊपर
बैठाया है ये कैसा नेता है; जो सत्ता सँभालने
से
पहले ही 2019 में अपने कार्यकाल
का रिपोर्ट कार्ड देने का बोलता है
ये कैसा नेता है: जो जात-पात-धर्म
की बात ना करके "सबका साथ;
सबका विकास" करने का बोलता है ये
वही नेता है; जो अच्छे दिन
लायेगा अब से अच्छे दिन की शुरुआत
हो गयी
मैं मेरे देश के इस महान नेता माननीय
श्री. नरेन्द्र
मोदी जी को कोटि कोटि शीश झुका के
नमन करता हूँ

No comments:
Post a Comment