Thursday, May 1, 2014

49 lies of AK 49.


अरविंद केजरीवाल के 49 झूठ (प्रमाण सहित ) :Courtesy- Sri Subramanium Swami Ji.
1. पिछले 12 सालो से भारतीय मीडिया लगातार नरेंद्र मोदी को बदनाम करने में लगी हुई है फिर भी केजरीवाल जी ने कहा की मीडिया मोदी के नियंत्रण में है और उनके खिलाफ है। लेकिन हम सभी ने केजरीवाल जी को आजतक के पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी के साथ अपना साक्षात्कार फिक्सिंग करते देखा।
http://www.youtube.com/watch?v=q6uvh35v_3k


2. अरविन्द केजरीवाल जी ने अपने अपने NGO कबीर में अमेरिका के फोर्ड फाउंडेशन से 4 लाख डॉलर (2.4 करोड़ रुपये) लिए. जब उनसे इसके बारे में पूछा गया तो शुरू में उन्होंने इंकार कर दिया, फिर बाद में स्वीकार किया और फिर से इंकार कर दिया।
- Firstpost नमक पत्रिका ने जब केजरीवाल जी से फोर्ड फाउंडेशन से 4 लाख डॉलर के बारे में पूछा तो केजरीवाल जी ने कहा की क्या सबूत है आपके पास?
http://www.firstpost.com/politics/annas-movement-a-copy-of-world-bank-agenda-arundhati-roy-72824.html
- बाद में केजरीवाल जी ने बिजनेस स्टैंडर्ड को दिए साक्षात्कार में फोर्ड फाउंडेशन से 4 लाख डॉलर लेने की बात को स्वीकार किया:
http://www.business-standard.com/article/economy-policy/claims-that-hazare-s-movement-is-us-funded-baseless-arvind-111083100109_1.html
- बाद में फिर से U-Turn लेते हुए विदेशी संस्था से 4 लाख डॉलर लेने की बात का इंकार कर दिया:
http://www.youtube.com/watch?v=653E1S9C9SE
3. अरविंद केजरीवाल जी ने अपने बच्चों के नाम की शपथ ली थी की वो ना कांग्रेस का समर्थन लेंगे और ना ही कांग्रेस को समर्थन देंगे। लेकिन बाद में अपने बच्चो की कसम तोरते हुए कांग्रेस से समर्थन लेकर मुख्य मंत्री बन गय:
http://www.youtube.com/watch?v=mVEzbh1ZK-U
4. अरविंद केजरीवाल जी ने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर उन्हें पूर्ण बहुमत नहीं मिलता है, तो वह विपक्ष में बैठेंगे, लेकिन भाजपा और कांग्रेस के समर्थन के साथ सरकार नही बनाएंगे। उन्होंने कहा कि कोई पार्टी कांग्रेस का समर्थन लेकर भ्रष्टाचार को दूर नहीं कर सकती। लेकिन बाद में उन्होंने समर्थन ले लिया:
http://www.youtube.com/watch?v=AMDIiFxj2RQ
5. अरविंद केजरीवाल जी ने मुख्य मंत्री बनने से पहले कैमरे के सामने शीला दीक्षित के घोटालो के खिलाफ 370 पेज के सबूत को दिखाया और कहा की है अगर उनकी सरकार सत्ता में आती है, वह 2 दिनों के भीतर शीला दीक्षित को जेल भेज देंगे। वह जब सत्ता में आए तो उन्होंने शीला दिक्सित के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की और केरेला की राज्यपाल बनी हुई है. केजरीवाल जी के सारे सबूत खो गए और वो भाजपा से सबूत मांगने लगे:
http://www.youtube.com/watch?v=dKYrwp0qly4
6. निर्भया को न्याय दिलाने का झूट - एक तरफ केजरीवाल जी ने निर्भया के बलात्कारियों के सख्त सजा और उसे न्याय दिलाने के नाम पर दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया। लेकिन दूसरी तरफ उन्होंने दक्षिण बंगलौर से नीना पी. नायक को लोकसभा का टिकट दे दिया।
मुहम्मद अफ़रोज़ ने निर्भया का दोहरा बलात्कार था, उसके शरीर में लोहे का सरिया डाला था जिससे निर्भया की आंते उसके शरीर से बाहर आ गई थी और उसे लोहे का सरिया से मारा था. मुहम्मद अफ़रोज़ द्वारा दिय गए इन चोटो के कारन ही निर्भया की मृत्यु हुई थी।
मुहम्मद अफ़रोज़ की फांशी के लिए किरण बेदी, डॉ सुब्रमनियन स्वामी जैसे अनेको लोगो ने अपनी आवाज उठाई। डॉ स्वामी तो निर्भया के खुनी को मृत्युदंड दिलाने के लिए मुकदमा भी लड़े। लेकिन मुहम्मद अफ़रोज़ को मात्र 3 साल की सजा हुई. मुहम्मद अफ़रोज़ को सजा से बचाने वालो में नीना पी. नायक का नाम आता है।
केजरीवाल जी ने निर्भया को न्याय, उसके खुनी और बलात्कारी अफ़रोज़ को बचाने वाली नीना नायक को लोकसभा का टिकट देकर दिलवाया।
http://www.thehansindia.com/posts/index/2013-09-01/8216Most-brutal8217-juvenile-convict-gets-3-years-70734
7. अरविंद केजरीवाल ने अपने मुस्लिमो को लिखे पत्र में कहा की बाटला हाउस और इशरत जहान एनकाउंटर नकली थे। न्यायलय में पहले ही साबित हो चूका है की बाटला हाउस मुठभेड़ में मारे गए लोग इंडियन मुजाहिदीन के आतंकवादी थे। इसके अलावा, अमेरिका के आतंकवादी डेविड हेडली ने बताया था की इशरत जहां लस्कर इ तोयबा नामक आतंकवादी
संगठन के लिए कार्य करती थी. यहाँ तक लस्कर इ तोयबा ने अपने वेबसाइट पर भी यह बात माना था. फिर भी केजरीवाल जी ने दोनों एनकाउंटर को फर्जी बता दिया।
https://www.youtube.com/watch?v=ot2YrbcLuPo
8. आम आदमी पार्टी के संविधान में यह लिखा है की एक से अधिक परिवार के सदस्य पार्टी के कोर कमेटी के सदस्य नहीं बन सकते है. कविता रामदास अमेरिका के फोर्ड फाउंडेशन की एशिया प्रमुख है. कविता रामदास के पिता एल रामदास, मां ललिता रामदास और बहन सागरिका रामदास आम आदमी पार्टी के कोर कमेटी के सदस्य हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=uOrpn3zIs5c
9 . अरविंद केजरीवाल ने मुस्लिमो को लिखे पत्र में कहा था की वो आयकर आयुक्त थे. लेकिन आयकर विभाग ने पत्र लिखकर स्पष्ट कर दिया की वो ऐसे किसी पद पर कभी नहीं थे.
http://timesofindia.indiatimes.com/city/delhi/IRS-body-hits-out-at-Arvind-Kejriwal/articleshow/26226717.cms
10 . अरविंद केजरीवाल ने अनेको बार कहा की उनकी पार्टी को चंदा देने वाले सभी लोगो/संस्थानों के नाम वो अपने वेबसाइट पर प्रकाशित करते है. लेकिन हम सभी ने देखा की जब एक कम्पनी ने कहा कि हम 20 लाख चंदा देना चाहते है लेकिन हमारा नाम सार्वजनिक नहीं चाहिए तो साजिआ इल्मी ने कहा की आप नगद पैसे दे दे आपका नाम हम
सार्वजनिक नहीं करेंगे। इसका मतलब यह है की अरविन्द केजरीवाल बहुत सारे चंदे की रकम को अपने वेबसाइट पर नहीं डाल रहे है!
https://www.youtube.com/watch?v=RXd0cWICmJ8
11. अरविंद केजरीवाल जी की जब झाड़ू ओखला पहुचती है जहा बाटला हाउस है तो केजरीवाल जी वह के मुस्लिमो को कहते है की बाटला हाउस एनकाउंटर में मारे गए मुस्लिम युवा बेकसूर थे. लेकिन जब उनकी झाड़ू यात्रा द्वारका पहुचती है तो वो वह शहीद मोहन चद शर्मा के परिवार के लोगो से मिलते है और उनकी पत्नी माया शर्मा से कहते है की उन्हें मोहन चंद शर्मा जी के मृत्यु का दुःख है. वो आतंकवादीयो से लड़ते हुए मारे गए! जो मुस्लिम युाव ओखला में मासूम थे वो द्वारका में आतंकवादी बन जाते है!
https://www.youtube.com/watch?v=4F1X9XDwGG0
12 . अरविंद केजरीवाल कहते है की वो गरीब किसानों का समर्थन करते है और उनको उनका हक दिलवाना चाहते है. लेकिन दूसरी तरफ जो योगेश दहिया जिसने सहारनपुर के किसानो के 300 करोड़ का मुआवजा खा गया उसे आम आदमी पार्टी के कृषि सुधार समिति में रखा गया है और उसे केजरीवाल जी ने सहारनपुर से लोकसभा का टिकट दे दिया।
वास्तव में केजरीवाल जी सहित आम आदमी पार्ट्री क पार्टी के 44 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले हैं.
http://www.dailypioneer.com/state-editions/lucknow/fir-against-aaps-ls-candidate-in-saharanpur.html
13. अरविंद केजरीवाल जी ने रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ प्रदर्शन किया कहा की उसे जेल जाना चाहिए। उन्होंने रोबर्ट वाड्रा के अवैध भूमि सौदा को कैंसिल करने वाले अशोक खेमका को समर्थन देने का दावा भी किया।
अशोक खेमका ने जब रोबर्ट वाड्रा के अवैध भूमि सौदों को निरस्त किया तो कांग्रेस ने उनका ट्रासंफर करके अपने समर्थक युधवीर ख्यालिया को उनकी जगह बैठा दिया। युधवीर ने वाड्रा को क्लीन चिट दे दिया और वाड्रा के सभी अवैध सौदों को वैध बना दिया।
केजरीवाल जी ने युधवीर ख्यालिया जी को लोकसभा का टिकट दे दिया और उन्हें आम आदमी पार्टी के भूमि अधिग्रहण समिति का सदस्य बना दिया!
http://articles.economictimes.indiatimes.com/2014-02-28/news/47774491_1_aap-workers-arvind-kejriwal-yogendra-yadav
14 संतोष कोहली हत्याकांड: अरविंद केजरीवाल जी ने आरटीआई कार्यकर्ता संतोष कोहली की हत्या के खिलाफ कई विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने पूरी दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान दावा किया की कांग्रेस और भाजपा के माफियाओं उसकी हत्या कर दी और उसे न्याय मिलना चाहिए। जब केजरीवाल मुख्यमंत्री बने उन्होंने इस हत्या के मामले में उच्च
स्तरीय न्यायिक या सीबीआई जांच की सिफारिश कभी नहीं की. केजरीवाल जी ने पोस्टमार्टम की रिपोर्ट अपने पास रखा और कभी इसे ना सार्वजनिक किया और न ही उसके परिवार को दिया.
https://www.youtube.com/watch?v=_WLG8P0aQ_Q
15. जब यह मुद्दा उठा की केजरीवाल अन्ना आंदोलन में जमा किये गए पैसो को अपने पार्टी में लगा रहे है तो उन्होंने कहा की अन्ना आंदोलन का सारा पैसा आंदोलन के समय ही पूरा खत्म हो गया था. जब यह मामला और उछला तो उन्होंने कहा की केवल 2 करोड़ रुपय बचे थे. बाद में अन्ना के ब्लॉगर राजू परुलेकर ने बताया की आंदोलन में करीब 200 करोड़ की राशि जमा हुई थी, जो केजरीवाल जी ने अन्ना को कभी नहीं दिया।
16 . फोर्ड फाउंडेशन ने भारत में राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के लिए कई NGO को पैसा दिया है. फोर्ड फाउंडेशन को एक सीआईए की एजेंसी के रूप में जाना जाता है. अरविंद केजरीवाल ने अपनी NGO कबीर को 12 नवंबर 2007 में पंजीकृत किया लेकिन 2 साल पहले 2005 में कबीर फोर्ड फाउंडेशन से 44 लाख रुपए मिल गए और 2006 में 32 लाख मिल गए. क्या कभी किसी NGO को उसके स्थापना से पहले पैसा मिलता है?
https://www.youtube.com/watch?v=7u2gINKaDBE
17. अरविंद केजरीवाल ने कहा की वह भ्रष्ट और अपराधियों को टिकट कभी नहीं देंेगे, लेकिन खुद केजरीवाल पर 9 अपराधिक मामले है. आम आदमी पार्टी ने कुल 44 ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दिया है जिनके खिलाफ आपराधिक मामले हैं .
http://www.youtube.com/watch?v=nUFFMmsHBh8
http://myneta.info/ls2014/index.php?action=summary&subAction=crime&sort=party#summary
18 . अरविंद केजरीवाल ने कहा की वो अपनी पार्टी में आलाकमान संस्कृति के खिलाफ है. जबकि सच यह है की उनकी पार्टी में सबसे ज्यादा आलाकमान संस्कृति है. सबकुछ 5 लोग तय करते है. खुद उनके पार्टी के अनेको उम्मीदवारों ने इस बात की पुस्ति की है.
http://www.youtube.com/watch?v=YbiWLvl2eAA ( अरविंद ने कहा पार्टी में हाईकमान संस्कृति नहीं होगी)
http://www.youtube.com/watch?v=hrlSsf-c7kQ (आम आदमी पार्टी उम्मीदवार विनोद बिन्नी बताते है की के केजरीवाल एक तानाशाह है)
19. केजरीवाल ने आप की एक बैठक में कहा की सभी मीडिया के लोगों को वो जेल भेज देंगे। उन्हें पता नहीं था की कैमरे से रिकॉर्डिंग चल रही है. जब मीडिया वालो ने उनसे दूसरे दिन यह पूछा तो केजरीवाल जी ने झूठ बोल दिया की उन्होंने ऐसी बातें कभी नहीं कहा. उन्होंने कहा कि वह मीडिया के लिए ऐसी बातें कैसे कह सकते हैं?
https://www.youtube.com/watch?v=kgGAVyU7dQU
20. केजरीवाल जी ने कहा की वो और उनकी पार्टी के नेता सरकारी निवास नहीं लेगे. लेकिन दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने खुद से एक पत्र भेजा और 5 कमरों वाले दो बंगलो के आवंटन के लिए अनुरोध किया.
http://www.youtube.com/watch?v=EfkL3ECvxg0
21. अरविंद केजरीवाल ने पहले कैमरे के सामने कहा की विनोद कुमार बिन्नी ने कभी भी टिकट नहीं माँगा। लेकिन जब बिन्नी ने केजरीवाल द्वारा दिल्ली की जनता को दिए गए धोके के कारन केजरीवाल का विरोध किया तो केजरीवाल जी ने झूठ कह दिया की बिन्नी ने टिकट माँगा था.
http://www.youtube.com/watch?v=2vHipvnUh_g
22. टाटा पावर भी बिजली की कीमतें बढ़ाना चाहता था, यह बात और टाटा पॉवर का पत्र केजरीवाल जी ने कभी सार्वजानिक नहीं किया।
http://www.youtube.com/watch?v=VUMzHK60DEo
http://www.youtube.com/watch?v=EfkL3ECvxg0
23. अरविंद केजरीवाल ने कहा की टिकट वितरण में पारदर्शिता होगी। लेकिन अभी तक कई मामले सामने आए है जिसमे केजरीवाल जी ने सबसे योग्य उम्मीदवारों को नहीं दिया। उनकी पार्टी के कई सदस्यों ने दावा किया है की पार्टी ने टिकट बेचे है. दिल्ली के बदरपुर का टिकट 2 करोड़ में बेचा गया.
http://www.youtube.com/watch?v=EfkL3ECvxg0
http://www.itvnewsindia.com/aam-aadmi-party-sells-their-assembly-seats-for-a-whooping-two-crores-a087
24. हम सभी जानते है की अन्ना के आंदोलन के दौरान टीम अन्ना और कांग्रेस सरकार के बीच मध्यस्थता का काम भइउजी महाराज ने किया था। बाद में जब यह बात सामने आई की केजीरवाल भइउजी महाराज को अन्ना से नहीं मिलने दे रहे थे और इस बारे में जब मीडिया ने केजरीवाल से पूछा तो केजरीवाल जी ने सफ़ेद झूठ कह दिया की वो किसी भइउजी महाराज को नहीं जानते।
https://www.youtube.com/watch?v=kReFgSYVS0c
25. केजरीवाल जी ने कई बार कहा की वो वीआईपी संस्कृति के खिलाफ है और वो सुरक्छा नहीं लेंगे। लेकिन कैमरे पर हम देख सकते है की वो सुरक्षा ले रहे है. हम उन्हें इस वीडियो में जेड सुरक्षा मिला देख सकते हैं .
https://www.youtube.com/watch?v=2vHipvnUh_g
26. अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के 2 घंटे के दौरे के बाद कह दिया की उन्हें गुजरात में कही भी विकास देखने को नहीं मिला, गुजरात में कुछ विकास नहीं हुआ है. पूरा विश्व आज गुजरात के विकास की बात कह रहा है. गुजरात देश के एक मात्र ऐसा राज्य है जहा शहरो में ही नहीं बल्कि सभी 18,000 गॉवो 24x7 बिजली है
https://www.youtube.com/watch?v=MUWR3ibuoyA
27. जब अरविंद केजरीवाल ने रॉबर्ट वाड्रा के भ्रष्टाचार के बारे में प्रेस कांफ्रेंस किया तो पहली बात उन्होंने कही की उन्हें अपनी जांच में सोनिया और प्रियंका के खिलाफ कुछ भी गलत नहीं मिला। लेकिन सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी के भ्रष्टाचार के बारे में डॉ. स्वामी द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य पहले से ही सावर्जनिक है फिर भी केजरीवाल जी ने सोनिआ, प्रियंका और राहुल को क्लीन चिट दे दिया!
https://www.youtube.com/watch?v=vV8DxIyUMIk
28. अन्ना के पूर्व ब्लॉगर राजू परुलेकर ने बताया की अन्ना आंदोलन के दौरान करीब 200 करोड़ रुपए आए। यहां तक कि कैमरे पर अन्ना ने 3 करोड़ से अधिक लोगों द्वारा चंदा देने की बात कही और कहा की पैसो के साथ गड़बड़ी हुई है। लेकिन केजीरवाल यह सारा पैसा हजम कर गए और अन्ना को कहा की केवल 2 करोड़ रुपये आएं। अन्ना की एक CD बना कर उन्हें ब्लैकमेल भी किया। जब मीडिया ने यह बात केजरीवाल से पूछी तो केजरीवाल ने इस बात से इंकार करने के बजाये सीधे सफ़ेद झूठ कह दिया की वो किसी राजू परुलेकर को नहीं जानते।
https://www.youtube.com/watch?v=-wnOwbLJ878
29. गुजरात दौरे के दौरान उसे पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए रोके जाना केजरीवाल द्वारा पहले से तै था , इसके लिए उसने जान बुह कर आचार संहिता का उल्लंघन किया | बाद में जांच से पता चला की कार्यकर्ताओं को इस घटना के पहले ही हजारों की संख में sms भेज कर किसी बड़े घटना को अंजाम देने की पूर्व तैय्यारी थी ताकि पूरे देश में उनकी
डूबती लोकप्रियता को बढाया जा सके |
https://www.youtube.com/watch?v=KAnWNzvNK7M
30. केजरीवाल के वेबसाइट पे उन्होंने मुज़फ्फरनगर दंगों के लिए अमित शाह, मोदी एवं संघ को जिम्मेदार ठहराया | एक स्टिंग द्वारा जब यह प्रकास में आया की इन सब के पीछे आज़म खान का हाथ था तब केजरीवाल ने चुपके से वह प्रेस विज्ञप्ति हटा दी | न कोई स्पष्टीकरण न कोई माफ़ी | अब तो SIT की रिपोर्ट भी आ चुकी है जिसमें भाजपा को छोड़ उस क्षेत्र की सभी पार्टियों के नेताओं पे गंभीर आरोप लगे हैं | लेकिन केजरीवाल ने बिना तथ्यों को जाने सीधे भाजपा एवं संघ पे आरोप लगाया था | यह दर्शाता है की कैसे झूठ का सहारा लेकर केजरीवाल जनता को मूर्ख बनाते आये हैं |
31. केजरीवाल ने मिडिया में आकर कहा की नितिन गडकरी ने किसानों की भूमि हड़प ली है | जब मिडिया ने जाकर किसानों से पूछताछ की तो पता चला केजरीवाल झूठ बोल रहे हैं | हां, आम आदमी पार्टी की अनजानी दमनीय पे जरूर भूमि हड़पने के केस चल रहे हैं
http://www.youtube.com/watch?v=HtGHcUjJlag
http://www.youtube.com/watch?v=Ca4nR6FCbLs
32. सिंचाई घोटाले में कज्रिवल ने गडकरी का नाम लिया था जबकि इसमें गडकरी की दूर दूर तक कोई संलिप्तता नहीं थी | वहीँ दूसरी ओर शरद पवार के विरुद्ध ५०,००० करोड़ के इस घोटाले के सारे प्रमाण होने के पश्चात भी उसका नाम केजरीवाल ने एक बार भी नहीं लिया, किसी भी प्रेस वार्ता में |
http://www.youtube.com/watch?v=tNSPGSVR-10
33.जब लोगो ने प्रश्न किया की आप इतने आरोप लगा रहे हो तो आपकी पार्टी के लोग इसके लिए कोर्ट क्यों नहीं जाते ? तब केजरीवाल ने कहा उन्हें कोर्ट - कचहरी पे विशवास नहीं है | वहीँ दूसरी ओर जब केजरीवाल मुसलामानों को चिट्ठी लिखी तो उन्होंने कहा की उनकी पार्टी के सदस्य प्रशांत भूषण बाटला हॉउस एवं इशरत जहां केस में संलिप्त सभी आतंकवादियों को बचाने के लिए कोर्ट में केस लड़ रहे हैं | मतलब ये की आतंकवादियों को बचाने के लिए ये कोर्ट जा सकते हैं, लेकिन वद्र जैसो को घोटालों की सजा दिलवाने के लिए नहीं !
34. केजरीवाल ने कहा की ४९ की उनकी सरकार में भ्रष्टाचार में कुछ प्रतिशत की कमी आई है (ऐसा ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल ने कहा है , ऐसा बोला ) . बाद में ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल ने एक चिट्ठी लिख के स्पष्टीकरण दिया की केजरीवाल झूठ बोल रहे हैं |
http://timesofindia.indiatimes.com/india/After-Transparency-International-rebuff-embarrassed-AAP-regrets-corruption-error/articleshow/30626180.cms
35. भाषण देते हुए केजरीवाल कैमरे पे तो कहते हैं की उन्होंने देश का भ्रमण किय लेकिन उन्हें कहीं मोदी की लहर नहीं दिखी | किन्तु कैमरे के पीछे वो एक पत्रकार से ये कहते हुए पकडे गए की "भाई देश में मोदी लहर तो है ही" | उन्हें ध्यान नहीं था की ऐसा कहते हुए समय कैमरा चालू है |
http://www.youtube.com/watch?v=A01MnZXA0wA
36. जब सोमनाथ भारती के इन्टरनेट पे कृत दुष्कर्म पकड़ में आये तो केजरीवाल ने कहा की सोमनाथ निर्दोष है | बाद में हुई जांच पड़ताल से पता चला की सोमनाथ भारती दोषी है तथा केजरीवाल झूठ बोल रहे हैं |
http://www.youtube.com/watch?v=qmcCLpzw6cM
37. अंजलि दामनिया एक भूमि माफिया की तरह है | अंजलि पार्टी में एक प्रमुख नेता है लेकिन केजरीवाल मिडिया को बताते फिरते हैं की वो बस एक सामान्य कार्यकर्ता है |
http://www.youtube.com/watch?v=IogaCmTWoKc
38. कैमरे पे केज्र्वल ने कहा की किसी भी विधायक को २०१४ चुनावों के लिए सांसद का टिकट नहीं मिलेगा | औरों की तो छोडो , स्वयं केजरीवाल एक विधायक होते हुए (उन्होंने अभी तक दिल्ली विधान सभा की सीट नहीं छोड़ी है ) वह स्वयं लोक सभा का चुनाव लड़ रहे हैं |
http://timesofindia.indiatimes.com/india/No-sitting-AAP-MLA-will-contest-LS-polls-Kejriwal/articleshow/28832723.cms
39. अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली के औटोवालों को कई वादे किये लेकिन सरकार बनाने पर सभी वादों को दरकिनार कर दिया |
http://www.youtube.com/watch?v=pjksVlFFBxA
40. अन्ना हजारे के आन्दोलन के समय जब एना को सरकार ने बंदी बनाया था तब केजरीवाल ने कहा की अन्ना को साधारण मुजरिमों के साथ रखा गया है | जांच के बाद यह बात झूठ साबित हुई तथा यह बात स्वयं केजरीवाल को इण्डिया टुडे एन्क्लेव में स्वीकारनी पड़ी | यवह इनके झूठ बोलने की आदत को ही दर्शाता है |
http://www.youtube.com/watch?v=oFfOpbtk3uc
41. जब आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के अशोका रोड वाले कार्यालय पे दंगा फसाद किया तब केजरीवाल ने कहा की इसमें आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का कोई हाथ नहीं | कैमरे की फुटेज देखने से यह साफ़ हो गया की केजरीवाल झूठ बोल रहे हैं | उनके पार्टी के नेता आशुतोष एवं शाजिया इमी आदि भीड़ को भड़काते एवं स्वयं तोड़ फोड़
करते देखे गए | यही नहीं, लोगो का कहना है की आम आदमी पार्टी ने सभी कार्यकर्ताओं को एकत्रित होने के लिए हजारों की संख्या में SMS भेजे थे |
https://www.youtube.com/watch?v=95jUbQDzGMA (भाजपा मुख्या कार्यालय पे हमले का आँखों देखा गवाह )
https://www.youtube.com/watch?v=blgj2Zl0XZI (इस बात का प्रमाण की आशुतोष, जो की आ आ पा के नेता हैं, वो हमले में संलिप्त थे )
42. दिल्ली के मुख्यमंत्री बनाने के बाद जब केजरीवाल ने धरना किया तब आरोप लगाया की उनके कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलस ने चाय तक नहीं पीने दी | बाद में कमरे द्वारा उनके कार्यकर्ता न सिर्फ चाय बल्कि शराब आदि का सेवन करते भी पकडे गए |
उसने यह भी आरोप लगाया की दिल्ली पुलिस ने सुलभ शौचालय बंद करवा दिए थे जबक यह बात भी बाद में झूठ निकली |
https://www.youtube.com/watch?v=6IA_SLyyJLU
43. केजरीवाल कहता है की वह एक आम आदमी है और सभी आम जानो से मिलने के लिए कभी भी उपलब्ध है | सच तो ये है की उनसे मिलने के लिए १०,००० से ऊपर खर्चने पड़ते हैं !
http://www.youtube.com/watch?v=Y4nG746GXFc
44.गुजरात के दौरे पे केजरीवाल जब जान बूझ कर अचार संहिता का उल्लंघन करते पकडे गए तो उन्होंने सरासर झूठ बोल दिया की उन्होंने किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं किया है | बाद में जांच से पता चला की केजरीवाल झूठ बोल रहे थे , तत्पश्चात उनपे प्राथमिकी दर्ज करायी गयी |
http://www.youtube.com/watch?v=B_TDngEaSnQ
45. केजरीवाल ने कहा था दिल्ली में उसकी सरकार बनते ही 15 दिनों के भीतर जनलोकपाल बिल पास कराया जायेगा , ऐसा कुछ भी नहीं किया गया | वो यह बोल कर पीछे हट गए की भारत सरकार के दिशानिर्देशों के अंतर्गत वह दिल्ली विधान सभा में यह विधेयक पास नहीं कर पा रहे | सच्चाई तो यह है की यह दिशानिर्देश बहुत पहले दिया जा चूका था ; अतः अपने झूठे वादे करते समय केजरीवाल को इस निर्देश के बारे में भली भाँती ज्ञात था, फिर भी मात्र वोल लेने के चक्कर में सभी को झूठ बोला |
http://www.niticentral.com/2014/01/16/8-lies-that-nailed-kejriwal-179886.html
46. दिल्ली को 700 लीटर मुफ्त पानी पे कहा झूठ | चुनाव के पहले केजरीवाल ने 700 लीटर मुफ्त पानी देने का वादा किया था ... लेकिन सच तो यह है की 700 लीटर इस्तेमाल करने वाले को पहले से कहीं अधिक बिल का भुगतान करना पड़ेगा |
47. राहुल कँवल (आज तक संवादाता) को केजरीवाल ने कहा की मिडिया उन्हें कवरेज नहीं देती | तब राहुल कँवल ने याद दिलाया की एक हफ्ते पहले ही केजरीवाल का साक्षात्कार प्रदर्शित किया गया था | तब आखिरकार केजरीवाल को अपना झूठ मानना पड़ा | फिर भी अपने आप को लाचार एवं बेचारा दिखाने की आदत गयी नहीं |
http://www.youtube.com/watch?v=u-UOuVQm-Rk
http://www.youtube.com/watch?v=EfkL3ECvxg0
48. केजरीवाल ने कहा था की यदि अन्ना अपने आप को आ आ पा पार्टी से अलग कर लेंगे तो केजरीवाल भी उससे हट जायेंगे | केजरीवाल ने क्या किया ये सभी का पता है !
http://www.youtube.com/watch?v=tLoMxdZIF5Q
49. केजरीवाल जी कहते हैं की उन्होंने एक किताब लिखी है जिसका नाम है "स्वराज"| लेकिन जब सच्चाई सामने आई टी पता चला की स्वराज असल में अजय पल नागर द्वारा लिखी गयी थी | उसकी एक प्रति नागर ने अरविन्द केजरीवाल को भेजी थी | केजरीवाल ने उस किताब से सारी बातें चुरा कर स्वयं की किताब लिख डाली और नागर जी का नाम तक नहीं लिखा |
http://www.youtube.com/watch?v=PU7V4emJX6A


Anjali Damania accepted on Times Now that she is a pathologist by profession. However she purchased farmers' land in Maharashtra by declaring herself as a 'farmer' and thereafter sold that land to Private real state conglomerates [1]. This fraud wasn't the first time; she is a known Land Shark in Maharashtra [2].
(As a side fact her husband Anish Damania, head of Emkay Global, was charged with erroneous trading order, which led the Nifty to slump by 900 points (more than 15 per cent) [6])
In the past she, along with Kejriwal, levelled charges against Nitin Gadkari for Irrigation scam. None of the wild allegations put by the shoot and scoot team could be proved [3], but in doing so they protected the actual accused of Irrigation scam - Sharad Pawar [4]. Damania wasn't even aware of the whistle-blower of the entire scam (chief engineer Vijay Pandhare). After which the state BJP unit was the first to unearth the irrigation scam and had undertaken public agitations but Kejriwal took all credit with media glare and spicy false allegations.
What media never highlighted was the fact that Gadkari promptly challenged Damania's wild rants with a legal notice [5]

No comments:

Post a Comment