Showing posts with label obama's hanuman. Show all posts
Showing posts with label obama's hanuman. Show all posts

Tuesday, January 27, 2015

Obama's lucky charm is God Hanuman ji.


जन्म से क्रिश्चियन बराक ओबामा हिंदू भगवान हनुमानजी में बेहद आस्था रखते हैं और कोई भी संकट आने पर हनुमानजी को याद करते हैं। इसके पीछे ओबामा के बचपन में घटी एक बेहद दिलचस्प कहानी है। जीवन के बुरे समय में घटी इस घटना ने ओबामा के मन में हनुमानजी के लिए आस्था पैदा कर दी। - उल्लेखनीय है वर्ष 2008 में जब बराक ओबामा पहली बार अमरीकी राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ रहे थे, उनके शुभचिंतकों ने उन्हें हनुमान की ही मूर्ति उपहार में देने का निश्चय किया। उनका मानना था कि ऎसा करना ओबामा के लिए भाग्यशाली रहेगा और वह अमरीकी राष्ट्रपति बनने में सफल रहेंगे। इस मूर्ति को पहले भारत में हिंदू पुजारियों द्वारा मंत्रोच्चार कर प्राण प्रतिष्ठित किया गया। मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद इसे ओबामा की प्रतिनिधि सोवाज-मार को सौंपा गया जिन्होंने इसे व्यक्तिगत रूप से ओबामा को दिया। उनके शुभचिंतकों के अनुसार इस मूर्ति ने उन्हें राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने में मदद की थी। 
US President Barack Obama blessed by Lord Hanuman, keeps hanuman idol in pocketबराक ओबामा की जेब में हमेशा हनुमानजी की एक छोटी सी मूर्ति रहती है। इस मूर्ति के चार हाथ हैं जिनमें उन्होंने विभिन्न आयुध पकड़े हुए हैं। हनुमान जी इस मूर्ति में युद्ध के लिए उद्धत दिखाई दे रहे हैं। माना जाता है कि वीरभाव वाली ऎसी मूर्ति रखने से कोई भी अनिष्ट या नकारात्मक शक्तियां आपके पास फटक नहीं सकती। सोमवार को बराक ओबामा ने अपनी जेब में रखी हुई हनुमान जी की मूर्ति लालकृष्ण आडवाणी की बेटी प्रतिभा आडवाणी को दिखाई। बराक ओबामा जब मात्र 5 वर्ष के थे उनकी माता ने दूसरी शादी की थी। जब वह अपने सौतेले पिता के साथ उनके घर जा रहे थे तब उन्होंने ओबामा को हनुमानजी की मूर्ति दिखाई और उनकी वीरता की कहानियां सुनाई। बचपन में सुनी इस कहानी से वह अत्यन्त प्रभावित हो गए।
Embedded image permalink

US President Barack Obama blessed by Lord Hanuman, keeps hanuman idol in pocket







MAN KI BAAT WITH BARAK AND MODI TOGETHER-
http://khabar.ibnlive.in.com/videos/135305


ओबामा के ये 10 डॉयलॉग सुनकर गर्व करेंगे कि आप भारतीय हैं