Showing posts with label nehru. Show all posts
Showing posts with label nehru. Show all posts

Friday, February 12, 2016

JNU - a den of ISI , CIA, Marxists, anti india activity center

Binayak Sen was a Professor at the Centre for Social Medicine and Community Health at NU.  On May 14, 2007, Dr Sen, was arrested under the provisions of the Chhattisgarh Special Public Security Act, 2005, (CSPSA) and the Unlawful Activities (Prevention) Act, 1967. The allegations claimed that he had acted as a courier for a Maoist leader Narayan Sanyal lodged in the Raipur Jail and then absconded. 

The charges against him were as follows:
a) Treason
b) Criminal Conspiracy
c) Sedition, anti-national activities and making war against the nation
d) Knowingly using the proceeds of terrorism
e) Links with the Maoists
DIVIDE EVERY WHICH WAY is a method used in the JNU campus.  

The latest example is foreign forces want NE Christian students also to behave like Kashmiri Muslim students . The Commie professors and students have NO fear of Indian law , as they feel that foreign forces will handle everything using their contacts with politicians, police and “collegium” judiciary.

Recently Baba Ramdev was insulted by the JNU Commie students .

Binayak Sen is now the national Vice-President of the People's Union for Civil Liberties (PUCL).  He is a member of the policy group for Police Reforms of Aam Aadmi Party and he has the support of BIG BROTHER who uses his DOUBLE AGENT Noam Chomsky.

The whole of India knows that JNU is known to be a red bastion who cultivates  Communism and lack of attachment to the motherland and Indian culture .  A lot of JNU students are in the campus and hostels for years.  Some of them continue even after double PHD.  The professors with Communist leanings sponsor them and requiRe them to be ANTI-HINDU . The main stream media sponsors these anti-national professors .  These professors live far beyond their month end salaries.  The students say that living is cheap inside the hostels .  The real reason is that they get enormous amount of foreign money MONTHLY from Trojan Horse NGOs and they make more money inside the campus than taking up a job outside – and a lot of USEFUL IDIOTS are hooked on to expensive cocaine and synthetic drugs that they really cant leave ”
For the first year students to get a hostel is an uphill task unless you are on a Communist Students Union recommendation .  Even to get a cheap residence / cheap transport outside the campus , it is easy if you are a Communist Student “

It rang a bell , because I know for sure from another JNU student , that this Commie sponsoring link was broken for a while due to Lyngdoh commission stopping Students Union activities in JNU.


“ Commie male students get enough good quality liquor from Trojan Horse NGOs – the BAR used to be at the  Parthasarathy Hill rock , a water source area etc.   Commie student activists are provided “female services” on weekends outside the campus FREE. The more you distort ancient Indian history , the more you ridicule Hindu culture the better the FREE perks , all from these NGOs.  The professors know that drugs are almost in every Commie students rooms , but they do nothing.  Even girls roll and smoke drugs and have sex with boys. The Maoist-Naxalites students’ wings is AISA (All India Student Associations).  AISA cry is, ‘Naxalbari lal Salam’ (Naxalbari Red Salute) . This cry is often heard even in girl student hostels"




ajitvadakayil

Monday, January 25, 2016

Netaji Subhash Chandra Files-Facts



मित्रों! नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा नेताजी पर फाइलों को कांग्रेसियों द्वारा पिछ
ले 70 सालों से जो रहस्य बनाकर रखा गया था,हटा दिया गया है।अब सब कुछ सामने है। इनके अध्य्यन के साथ जो बड़ी चीज़ें निकल कर आएँगी।एक सीरीज में मैं आप लोगों के साथ शेयर करूँगा।बस आप शेयर करके औरों तक पहुचाएं।
साभार www.netajipapers.gov.in पोर्टल





मक्कार एैयाश नेहरु के अंग्रेज प्रधानमंत्री को लिखे इस पत्र से दो बाते तो साफ हो जाती है-
1. नेहरु अंग्रेज सरकार का एजंट था, जीसने अाझादी के पहले अंग्रेजो से साठगाठ कर रखी थी. उसिने दुसरे क्रांतिकारी जैसे भगत सिंह, चंद्रशेखर अाझाद, सुखदेव अादीयो को मरवाया. इसीके बदले मे अंग्रेजो ने भारत छोडते वक्त नेहरु को प्रधानमंत्री बनाया.
2. मक्कार नेहरु जब अंग्रेजो को लिखे पत्र मे कह रहा है की सुभाषचंद्र बोस 'युद्ध अपराधी' है, मतलब असलियत मे अंग्रेजो से युद्ध सुभाषचंद्र बोस ही कर रहे थे, ...अाैर नेहरू तो अंग्रेजो का दलाल खबरी था.
खबर यहा तक है, की सुभाषचंद्र बोस को भारत मे न आने देने मे एवं विदेश मे ही मरवाने मे मक्कार नेहरु का ही हाथ था, जिसमे गांधी का भी सहयोग था.
काँग्रेस ने लिखे इतिहास मे गांधी, नेहरु जैसे अंग्रेजो के दलाल ही अाजादि के हिरो बताये गये, अाैर असली अाझादी के विरो को अपराधी बताया गया. पर, अब मोदीराज मे सच्चायी सामने आकर ही रहेगी.


 


From Sanjay Dwivedi ji.

 

Friday, October 30, 2015

Nehru - Truth

1)… नेहरू के कपङे स्वदेशी आँदोलन के दौरान भी विलायत मेँ धुलने जाते थे
2)… भगत सिँह की फाँसी को केवल एक व्यक्ति ही उसे रूकवा सकता था, गाँधी, अगर इरविन पैक्ट पर हस्ताक्षर नहीँ होते पर नेहरू ने ऎसा होने नहीँ दिया
3)… भारत का विभाजन (धर्म के आधार पर) स्वीकार कर सदा के लिये अखँड भारत का सपना तोङा नेहरू ने
4)… नेहरू के कारण 10लाख लोग विभाजन के बाद साँप्रदायिक दँगोँ मेँ मारे गये ,काँग्रेस को याद आता है केवल गुजरात
5)… किसी स्वतँत्र देश का पहला गवर्नर जनरल माउँटबटेन विदेशी था ,कारण आप सब जानते हैँ मिसेस माउँटबटेन का नाम लेना नहीँ चाहता
6)… काँग्रेस मेँ बङे देशभक्तोँ लाला, बाल और पालको हासिये पर डाल खुदको प्रोजेक्ट किया नेहरूने
7)सुभाष चँद्र बोस को पहले काँग्रेस से बाहर करवाया और फिर आजादी के बाद उनके मौत के कारणोँ की जाँच के लिये कमेटी का गठन से इँकार किया नेहरू ने
8)भारत को मिल रहे सँयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद्की स्थायी सदस्यता को चीन को भेँट
9)सरदार पटेल के लाख मना करने के बाद भी चीन के साथ पँचशील का समझौता किया नेहरू ने
10)सरदार पटेल के लाख मना करने के बाद भी पाकिस्तान को 55करोङ रू दिलवाये नेहरू ने
11)उन्ही 55 करोङ का इस्तेमाल पाकिस्तान ने कश्मीर पर हमले किये और सरदार की इच्छा के विरूद्ध कश्मीर को सुरक्षा परिषद् मेँ ले गये नेहरू

12)भारत का पहला घोटाला’जीप घोटाला ‘के सूत्रधार थे श्री जवाहर लाल नेहरू
13) 1962 मेँ सेनाध्यक्ष के बार बार कहने पर कि चीन हमारे सैनिकोँ को मार रहा है ,नेहरू ने कारवाई का आदेश नहीँ दिया
14)हैदराबाद के निजाम ने फैसला कर लिया था कि वह पाकिस्तान के साथ जायेगा ,नेहरू ने पहले कारवाई का विरोध किया था
15)मुझे कोई एक उदाहरण दे दे कि कब और कहाँ नेहरू ने अपनी बेटी इँदिरा को छोङकर
किसी और बच्चे के लिये कुछ किया ? ..फिर ये बाल दिवस का ढोँग क्योँ ?

Thursday, October 29, 2015

राष्‍ट्रगान का अर्थ और असलियत जिससे आप अनजान हैं.indian national song -truth

अध्यापक भारत's photo.
राष्‍ट्रगान का अर्थ और असलियत जिससे आप अनजान हैं..
जन गण मन अधिनायक जय हे, — (हे भारत के जन गण और मन के नायक (जिनके हम अधीन हैं))
भारत-भाग्य-विधाता —(आप भारत के भाग्य के विधाता हैं)
पंजाब, सिंध, गुजरात, मराठा, —(वह भारत जो पंजाब, सिंध, गुजरात, महाराष्ट्र)
द्वाविड़, उत्कल, बंग — (तमिलनाडु, उड़ीसा, और बंगाल जैसे प्रदेश से बना है)
विन्ध्य, हिमाचल, यमुना-गंगा, — (जहाँ विन्ध्याचल तथा हिमालय जैसे पर्वत हैं और यमुना-गंगा जैसी नदियाँ हैं)
उच्छल जलधि तरंगा —(और जिनकी तरंगे उच्छश्रृंखल होकर उठतीं हैं)
तव शुभ नामे जागे — (आपका शुभ नाम लेकर ही प्रातः उठते हैं)
तव शुभ आशिष माँगे — (और आपके आर्शीवाद की याचना करते हैं)
जन-गण-मंगलदायक जय हे, — (आप हम सभी जनों का मंगल करने वाले हैं, आपकी जय हो)
गाहे तव जयगाथा, — (सभी आपकी ही जय की गाथा गायें)
जन-गण-मंगलदायक जय हे —(हे जनों का मंगल करने वाले आपकी जय हो)
भारत भाग्य विधाता — (आप भारत के भाग्य विधाता हैं)
जय हे, जय हे, जय हे, — (आपकी जय हो, जय हो, जय हो)
जय, जय, जय, जय हे — (जय, जय, जय, जय हो)
जन गण मन का इतिहास
सन 1911 तक भारत की राजधानी बंगाल हुआ करता था। सन 1905 में जब बंगाल विभाजन को लेकर अंग्रेजो के खिलाफ बंग-भंग आन्दोलन के विरोध में बंगाल के लोग उठ खड़े हुए तो अंग्रेजो ने अपने आपको बचाने के लिए के कलकत्ता से हटाकर राजधानी को दिल्ली ले गए और 1911 में दिल्ली को राजधानी घोषित कर दिया। पूरे भारत में उस समय लोग विद्रोह से भरे हुए थे तो अंग्रेजो ने अपने इंग्लॅण्ड के राजा को भारत आमंत्रित किया ताकि लोग शांत हो जाये। इंग्लैंड का राजा जोर्ज पंचम 1911 में भारत में आया। रविंद्रनाथ टैगोर पर दबाव बनाया गया कि तुम्हे एक गीत जोर्ज पंचम के स्वागत में लिखना ही होगा। उस समय टैगोर का परिवार अंग्रेजों के काफी नजदीक हुआ करता था, उनके परिवार के बहुत से लोग ईस्ट इंडिया कंपनी के लिए काम किया करते थे, उनके बड़े भाई अवनींद्र नाथ टैगोर बहुत दिनों तक ईस्ट इंडिया कंपनी के कलकत्ता डिविजन के निदेशक (Director) रहे। उनके परिवार का बहुत पैसा ईस्ट इंडिया कंपनी में लगा हुआ था। और खुद रविन्द्र नाथ टैगोर की बहुत सहानुभूति थी अंग्रेजों के लिए। रविंद्रनाथ टैगोर ने मन से या बेमन से जो गीत लिखा उसके बोल है “जन गण मन अधिनायक जय हे भारत भाग्य विधाता”। इस गीत के सारे के सारे शब्दों में अंग्रेजी राजा जोर्ज पंचम का गुणगान है, जिसका अर्थ समझने पर पता लगेगा कि ये तो हकीक़त में ही अंग्रेजो की खुशामद में लिखा गया था।
इस राष्ट्रगान का अर्थ कुछ इस तरह से होता है “भारत के नागरिक, भारत की जनता अपने मन से आपको भारत का भाग्य विधाता समझती है और मानती है। हे अधिनायक (Superhero) तुम्ही भारत के भाग्य विधाता हो। तुम्हारी जय हो ! जय हो ! जय हो ! तुम्हारे भारत आने से सभी प्रान्त पंजाब, सिंध, गुजरात, मराठा मतलब महारास्त्र, द्रविड़ मतलब दक्षिण भारत, उत्कल मतलब उड़ीसा, बंगाल आदि और जितनी भी नदिया जैसे यमुना और गंगा ये सभी हर्षित है, खुश है, प्रसन्न है , तुम्हारा नाम लेकर ही हम जागते है और तुम्हारे नाम का आशीर्वाद चाहते है। तुम्हारी ही हम गाथा गाते है। हे भारत के भाग्य विधाता (सुपर हीरो ) तुम्हारी जय हो जय हो जय हो। ” जोर्ज पंचम भारत आया 1911 में और उसके स्वागत में ये गीत गाया गया। जब वो इंग्लैंड चला गया तो उसने उस जन गण मन का अंग्रेजी में अनुवाद करवाया। क्योंकि जब भारत में उसका इस गीत से स्वागत हुआ था तब उसके समझ में नहीं आया था कि ये गीत क्यों गाया गया और इसका अर्थ क्या है। जब अंग्रेजी अनुवाद उसने सुना तो वह बोला कि इतना सम्मान और इतनी खुशामद तो मेरी आज तक इंग्लॅण्ड में भी किसी ने नहीं की। वह बहुत खुश हुआ। उसने आदेश दिया कि जिसने भी ये गीत उसके (जोर्ज पंचम के) लिए लिखा है उसे इंग्लैंड लाया जाये। रविन्द्र नाथ टैगोर इंग्लैंड गए। जोर्ज पंचम उस समय नोबल पुरस्कार समिति का अध्यक्ष भी था। उसने रविन्द्र नाथ टैगोर को नोबल पुरस्कार से सम्मानित करने का फैसला किया। तो रविन्द्र नाथ टैगोर ने इस नोबल पुरस्कार को लेने से मना कर दिया। क्यों कि गाँधी जी ने बहुत बुरी तरह से रविन्द्रनाथ टेगोर को उनके इस गीत के लिए खूब डांटा था। टैगोर ने कहा की आप मुझे नोबल पुरस्कार देना ही चाहते हैं तो मैंने एक गीतांजलि नामक रचना लिखी है उस पर मुझे दे दो लेकिन इस गीत के नाम पर मत दो और यही प्रचारित किया जाये क़ि मुझे जो नोबेल पुरस्कार दिया गया है वो गीतांजलि नामक रचना के ऊपर दिया गया है। जोर्ज पंचम मान गया और रविन्द्र नाथ टैगोर को सन 1913 में गीतांजलि नामक रचना के ऊपर नोबल पुरस्कार दिया गया। रविन्द्र नाथ टैगोर की ये सहानुभूति ख़त्म हुई 1919 में जब जलिया वाला कांड हुआ और गाँधी जी ने लगभग गाली की भाषा में उनको पत्र लिखा और कहा क़ि अभी भी तुम्हारी आँखों से अंग्रेजियत का पर्दा नहीं उतरेगा तो कब उतरेगा, तुम
अंग्रेजों के इतने चाटुकार कैसे हो गए, तुम इनके इतने समर्थक कैसे हो गए ? फिर गाँधी जी स्वयं रविन्द्र नाथ टैगोर से मिलने गए और बहुत जोर से डाटा कि अभी तक तुम अंग्रेजो की अंध भक्ति में डूबे हुए हो ? तब जाकर रविंद्रनाथ टैगोर की नीद खुली। इस काण्ड का टैगोर ने विरोध किया और नोबल पुरस्कार अंग्रेजी हुकूमत को
लौटा दिया। सन 1919 से पहले जितना कुछ भी रविन्द्र नाथ टैगोर ने लिखा वो अंग्रेजी सरकार के पक्ष में था और 1919 के बाद उनके लेख कुछ कुछ अंग्रेजो के खिलाफ होने लगे थे। रविन्द्र नाथ टेगोर के बहनोई, सुरेन्द्र नाथ बनर्जी लन्दन में रहते थे और ICS ऑफिसर थे। अपने बहनोई को उन्होंने एक पत्र लिखा था (ये 1919 के बाद की घटना है) । इसमें उन्होंने लिखा है कि ये गीत ‘जन गण मन’ अंग्रेजो के द्वारा मुझ पर दबाव डलवाकर लिखवाया गया है। इसके शब्दों का अर्थ अच्छा नहीं है। इस गीत को नहीं गाया जाये तो अच्छा है। लेकिन अंत में उन्होंने लिख दिया कि इस चिठ्ठी को किसी को नहीं दिखाए क्योंकि मैं इसे सिर्फ आप तक सीमित रखना चाहता हूँ किन जब कभी मेरी म्रत्यु हो जाये तो सबको बता दे। 7 अगस्त 1941 को रबिन्द्र नाथ टैगोर की मृत्यु के बाद इस पत्र को सुरेन्द्र नाथ बनर्जी ने ये पत्र सार्वजनिक किया, और सारे देश को ये कहा क़ि ये जन गन मन गीत न गाया जाये। 1941 तक कांग्रेस पार्टी थोड़ी उभर चुकी थी। लेकिन वह दो खेमो में बट गई। जिसमे एक खेमे के समर्थक बाल गंगाधर तिलक थे और दुसरे खेमे में मोती लाल नेहरु थे। मतभेद था सरकार बनाने को लेकर। मोती लाल नेहरु चाहते थे कि स्वतंत्र भारत की सरकार अंग्रेजो के साथ कोई संयोजक सरकार (Coalition Government) बने। जबकि गंगाधर तिलक कहते थे कि अंग्रेजो के साथ मिलकर सरकार बनाना तो भारत के लोगों को धोखा देना है। इस मतभेद के कारण लोकमान्य तिलक कांग्रेस से निकल गए और उन्होंने गरम दल बनाया। कोंग्रेस के दो हिस्से हो गए। एक नरम दल और एक गरम दल। गरम दल के नेता थे लोकमान्य तिलक जैसे क्रन्तिकारी। वे हर जगह वन्दे मातरम गाया करते थे। और नरम दल के नेता थे मोती लाल नेहरु (यहाँ मैं स्पष्ट कर दूँ कि गांधीजी उस समय तक कांग्रेस की आजीवन सदस्यता से इस्तीफा दे चुके थे, वो किसी तरफ नहीं थे, लेकिन गाँधी जी दोनों पक्ष के लिए आदरणीय थे क्योंकि गाँधी जी देश के लोगों के आदरणीय थे)। लेकिन नरम दल वाले ज्यादातर अंग्रेजो के साथ रहते थे। उनके साथ रहना, उनको सुनना, उनकी बैठकों में शामिल होना। हर समय अंग्रेजो से
समझौते में रहते थे। वन्देमातरम से अंग्रेजो को बहुत चिढ होती थी। नरम दल वाले गरम दल को चिढाने के लिए 1911 में लिखा गया गीत “जन गण मन” गाया करते थे और गरम दल वाले “वन्दे मातरम”। नरम दल वाले अंग्रेजों के समर्थक थे और अंग्रेजों को ये गीत पसंद नहीं था तो अंग्रेजों के कहने पर नरम दल वालों ने उस समय एक हवा उड़ा दी कि मुसलमानों को वन्दे मातरम नहीं गाना चाहिए क्यों कि इसमें बुतपरस्ती (मूर्ति पूजा) है। और आप जानते है कि मुसलमान मूर्ति पूजा के कट्टर विरोधी है। उस समय मुस्लिम लीग भी बन गई थी जिसके प्रमुख मोहम्मद अली जिन्ना थे। उन्होंने भी इसका विरोध करना शुरू कर दिया क्योंकि जिन्ना भी देखने भर को (उस समय तक) भारतीय थे मन,कर्म और वचन से अंग्रेज ही थे उन्होंने भी अंग्रेजों के इशारे पर ये कहना शुरू किया और मुसलमानों को वन्दे मातरम गाने से मना कर दिया। जब भारत सन 1947 में स्वतंत्र
हो गया तो जवाहर लाल नेहरु ने इसमें राजनीति कर डाली। संविधान सभा की बहस चली। संविधान सभा के 319 में से 318 सांसद ऐसे थे जिन्होंने बंकिम बाबु द्वारा लिखित वन्देमातरम को राष्ट्र गान स्वीकार करने पर सहमति जताई।बस एक सांसद ने इस प्रस्ताव को नहीं माना। और उस एक सांसद का नाम था जवाहर लाल नेहरु। उनका तर्क था कि वन्दे मातरम गीत से मुसलमानों के दिल को चोट पहुचती है इसलिए इसे नहीं गाना चाहिए (दरअसल इस गीत से मुसलमानों को नहीं अंग्रेजों के दिल को चोट पहुंचती थी)। अब इस झगडे का फैसला कौन करे, तो वे पहुचे गाँधी जी के पास। गाँधी जी ने कहा कि जन गन मन के पक्ष में तो मैं भी नहीं हूँ और तुम (नेहरु ) वन्देमातरम के पक्ष में नहीं हो तो कोई तीसरा गीत तैयार किया जाये। तो महात्मा गाँधी ने तीसरा विकल्प झंडा गान के रूप में दिया “विजयी विश्व तिरंगा प्यारा झंडा ऊँचा रहे हमारा”। लेकिन नेहरु जी उस पर भी तैयार नहीं हुए। नेहरु जी का तर्क था कि झंडा गान ओर्केस्ट्रा पर नहीं बज सकता और जन गन मन ओर्केस्ट्रा पर बज सकता है। उस समय बात नहीं बनी तो नेहरु जी ने इस मुद्दे को गाँधी जी की मृत्यु तक टाले रखा और उनकी मृत्यु के बाद नेहरु जी ने जन गण मन को राष्ट्र गान घोषित कर दिया और जबरदस्ती भारतीयों पर इसे थोप दिया गया जबकि इसके जो बोल है उनका अर्थ कुछ और ही कहानी प्रस्तुत करते है, और दूसरा पक्ष नाराज न हो इसलिए वन्दे मातरम को राष्ट्रगीत बना दिया गया लेकिन कभी गया नहीं गया। नेहरु जी कोई ऐसा काम नहीं करना चाहते थे जिससे कि अंग्रेजों के दिल को चोट पहुंचे, मुसलमानों के वो इतने हिमायती कैसे हो सकते थे जिस आदमी ने पाकिस्तान बनवा दिया जब कि इस देश के मुसलमान पाकिस्तान नहीं चाहते थे, जन गण मन को इस लिए तरजीह दी गयी क्योंकि वो अंग्रेजों की भक्ति में गाया गया गीत था और वन्देमातरम इसलिए पीछे रह गया क्योंकि इस गीत से अंगेजों को दर्द होता था। बीबीसी ने एक सर्वे किया था। उसने पूरे संसार में जितने भी भारत के लोग रहते थे, उनसे पुछा कि आपको दोनों में से कौन सा गीत ज्यादा पसंद है तो 99 % लोगों
ने कहा वन्देमातरम। बीबीसी के इस सर्वे से एक बात और साफ़ हुई कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय गीतों में दुसरे नंबर पर वन्देमातरम है। कई देश है जिनके लोगों को इसके बोल समझ में नहीं आते है लेकिन वो कहते है कि इसमें जो लय है उससे एक जज्बा पैदा होता है। तो ये इतिहास है वन्दे मातरम का और जन गण मन का। अब ये आप को तय करना है कि आपको क्या गाना है ? ये उस पत्र का चित्र है जिसे रविन्द्रनाथ टैगोर ने गाँधी को जन गण मन पर खेद जताते हुए क्षमायाचक भाव से लिखा था जो आज भी गाँधी स्न्ग्रहली गुजरात में संरक्षित है.



वंदेमातरम और जन गण मन का इतिहास: सच्‍चाई, सोच और साजिश
1905 में तत्‍कालीन वायसराय लॉर्ड कर्जन ने हिंदू-मुसलमान जनसंख्‍या को आधार बनाकर बंगाल का विभाजन कर दिया। पूर्वी बंगाल मुस्लिम बहुल और पश्चिम बंगाल हिंदू बहुल। इतिहास में इसे बंग-भंग के नाम से जाना जाता है। यह अंग्रेजों की ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति का पहला क्रियान्‍वयन था। अत: इसके विरोध में सम्पूर्ण देश में ‘बंग-भंग’ आन्दोलन शुरु हो गया, जिसके लिए प्रेरणा बना ‘वंदेमामरत’। इस आंदोलन को बंकिमचंद्र चटर्जी के गीत ‘वंदे मातरम्’ ने वह ऊंचाई प्रदान की कि अंग्रेज घबरा कर अपना फैसला वापस लेने को विवश हो उठे। राष्‍ट्रभक्‍तों ने कामागाटामारू नामक जहाज के झंडे पर ‘वन्दे मातरम्’ अंकित कर दिया था। तब से लेकर 1947 तक स्वतंत्रता सेनानियों का सबसे प्रेरक और प्रिय नारा ‘वन्दे मातरम्’ ही रहा।
जॉर्ज पंचम के सम्‍मान में लिखा गया था जन-गण-मन
बंग-भंग आंदोलन से घबरा कर अंग्रेजों ने भारत की राजधानी को कोलकाता से दिल्‍ली लाने के लिए 1911 में दिल्‍ली दरबार का आयोजन किया गया था, जिसका शिलान्‍यास तत्‍कालीन ब्रिटिश शासक जॉर्ज पंचम ने किया था। अंग्रेजों ने जॉर्ज पंचम की स्‍तुति में गाना लिखने के लिए रविंद्रनाथ टैगोर से कहा और उन्‍होंने जन-गण-मन की रचना की।
जन-गण-मन राष्ट्रगान को लेकर विवाद की शुरुआत 27 दिसंबर 1911 को हुई और उसी दिन देश की जनता को यह पता चला कि रविंद्र नाथ टैगोर ने यह गीत अंग्रेज शासक जॉर्ज पंचम को खुश करने के लिए लिखा था। 27 दिसंबर 2011 को कांग्रेस के 27वें अधिवेशन में इस गाने को पहली बार गाया गया था। इसका विरोध करते हुए दूसरे दिन कई अखबारों ने लिखा कि टैगोर ने यह गान जॉर्ज पंचम को खुश करने के लिए लिखा था। इसलिए इसे कांग्रेस के अधिवेशन में जगह नहीं मिलनी चाहिए थी। अखबारों ने इस गाने पर सवाल उठाते हुए लिखा कि आखिर इस गाने में वर्णित भारत का ‘भाग्यविधाता कौन है?’
28 दिसंबर 1911 को कलकत्‍ता से प्रकाशित अखबार ‘द इंग्लिश मैन’ (कलकत्ता) ने लिखा था, ‘ अधिवेशन की कार्रवाई रवींद्रनाथ टैगोर के लिखे एक गीत से शुरू हुई। टैगोर का यह गीत राजा पंचम जॉर्ज के स्वागत के लिए खास तौर से लिखा गया था।’ उसी दिन 28 दिसंबर को ही कलकत्‍ता के अमृत बाजार पत्रिका ने लिखा, ‘कांग्रेस का अधिवेशन टैगोर के लिखे एक गीत से शुरू हुआ। जॉर्ज पंचम के लिए लिखा यह गीत अंग्रेज प्रशासन ने बेहद पसंद किया है।’
जब टैगोर से इस बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने इस आरोप को बेबुनियाद बताकर पल्‍ला झाड़ लिया। यही नहीं, टैगोर ने गीत के अंग्रेजी अनुवाद में राज राजेश्वर को ‘किंग ऑफ ऑल किंग्स’ लिखकर विरोधों को और हवा दे दी। बाद में हिंदी के प्रसिद्ध साहित्‍यकार पंडित हजारी प्रसाद द्विवेदी ने अपने एक लेख में लिखा, ‘भारत के राष्ट्रगान के संदर्भ में जो भी विवाद हैं वो अपनी जगह हैं, लेकिन अब भारतीयों को इस गान को स्वीकार कर लेना चाहिए। रवींद्र साहित्य का साधारण विद्यार्थी भी जानता है कि राज राजेश्वर ईश्वर को भी कहा जाता है।’
जन-गण-मन का पहले भावार्थ समझ लीजिए
जन-गण-मन गाने का अर्थ है, हे ब्रिटिश अधिनायक (शासक) तुम ही भारत के जन, गण और मन के भाग्‍य विधाता हो। भारत की सारी जनता तुम्‍हें आशीष देती है, तुम्‍हारे लिए शुभकामनाएं प्रेषित करती हैं। पंजाब, सिंधु, गुजरात, मराठा, दक्षिण, उड़ीसा, बंगाल- सब ओर तुम्‍हारा ही शासन है। बिंध्‍याचल, हिमालय, यमुना, गंगा और गतिमान समुद्र अपनी लहरों-तरंगों के साथ उछाल लेती हुई तुम्‍हारी वंदना करती हैं। हम सब तुम्‍हारी जयगाथा गाते हैं। हे भारत के भाग्‍य विधाता तुम्‍हारी जय हो, जय हो, जय हो। ध्‍यान से धीरे धीरे और पूरे मनोयोग से जनगणमन को पढिए, अर्थ स्‍पष्‍ट हो जाएगा, क्‍योंकि न आपने इसके अर्थ को जानने की कोशिश की और न ही कांग्रेसी-ब्रिटिश-वामपंथी इतिहासकारों ने ही इसके वास्‍तविक अर्थ की जानकारी आपको आपके पाठय पुस्‍तक में दी।
रविंद्र नाथ टैगोर के इस स्‍तुति गान से खुश होकर 1913 में उन्‍हें साहित्‍य के क्षेत्र में ‘गीतांजलि’ के लिए नोबल पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया। लेकिन यह भी याद रखने योग्‍य बातें है कि खुद टैगोर ने अपने बहनोई सुरेंद्र नाथ बनर्जी को पत्र लिखकर जनगणमन को राष्‍ट्रीय गान बनाए जाने का विरोध किया था। 7 अगस्त 1941 को रविंद्रनाथ टैगोर की मृत्यु के बाद इस पत्र को सुरेन्द्र नाथ बनर्जी ने सार्वजनिक किया था।
मशहूर राष्‍ट्रवादी राजीव दीक्षित के अनुसार, रविंद्र नाथ टैगोर ने अपने बहनोई सुरेंद्र नाथ बनर्जी को जालियांवाला बाग हत्‍याकांड (13 अप्रैल 1919) के बाद एक पत्र लिखा था। इसमें उन्होंने लिखा था कि ‘जन गण मन’ अंग्रेजो के द्वारा मुझ पर दबाव डलवाकर लिखवाया गया था। इसके शब्दों का अर्थ अच्छा नहीं है। इस गीत को नहीं गाया जाये तो अच्छा है। लेकिन अंत में उन्होंने लिख दिया कि इस चिठ्ठी को किसी को नहीं दिखाएं क्योंकि मैं इसे सिर्फ आप तक सीमित रखना चाहता हूँ लेकिन जब कभी मेरी मृत्‍यु हो जाये तो सबको बता दें। रविंद्रनाथ टैगोर की मृत्यु के बाद इस पत्र को सुरेन्द्र नाथ बनर्जी ने सार्वजनिक किया और सारे देश को ये कहा क़ि जन गण मन गीत न गाया जाये।
यहां यह भी जानने वाली बात है कि राष्‍ट्रगान के रूप में बंदेमातरत की वकालत करते हुए उसे गेय बनाने का कार्य भी रविंद्र नाथ टैगोर ने ही किया था। बंदेमातरम का दो छंद संस्‍कृत में और बांकी के दो छंद बांग्‍ला में था। पंडित जवाहरलाल नेहरू के सलाह मांगने पर रविंद्रनाथ टैगोर ने ही इसके शुरुआती दो छंद को राष्‍ट्रगान बनाने की सिफारिश की थी, इसकी धुन तैयार की थी और ‘वंदेमामरत’ पर पहला स्‍टेज परफॉरमेंस भी कविंद्र रविंद्र ने ही दिया था।
शब्‍दवार जन-गण-मन का अर्थ भी जान लीजिए
शब्द- अंग्रेजी अर्थ- हिंदी अर्थ
जन: People= लोग
गण: Group= समूह
मन: Mind = दिमाग
अधिनायक: Leader= नेता
जय हे: Victory= जीत
भारत: India= भारत
भाग्य: Destiny= किस्मत
विधाता: Disposer= ऊपरवाला
पंजाब: Punjab= पंजाब
सिंधु: Sindhu =सिंधु
गुजरात: Gujarat= गुजरात
मराठा: Maratha= मराठा (महाराष्ट्र)
द्रविण: South= दक्षिण
उत्कल: Orissa= उड़िसा
बंगा: Bengal= बंगाल
विंध्य: Vindhyas= विन्धयाचल
हिमाचल: Himalay= हिमालय
यमुना: Yamuna = यमुना
गंगा: Ganges = गंगा
उच्छल: Moving= गतिमान
जलधि: Ocean = समुद्र
तरंगा: Waves = लहरें ( धाराएं)
तब : Your = तुम्हारा
शुभ: Auspicious = मंगल
नामे: name = नाम
जागे: Awaken = जागो
तब: Your = तुम्हारा
शुभ: Auspicious = मंगल
आशीष: Blessings = आशीर्वाद
मांगे : Ask = पूछो
गाहे : Gaahe = गाओ
तब : Your = तुम्हारी
जय : Victory = जीत
गाथा : Song = गीत
जन : People = लोग
गण : Group = समूह
मंगल : Fortune = भाग्य
दायक : Giver = दाता
जय हे : Victory Be = जीत
भारत : India = हिंदुस्तान
भाग्य : Destiny = किस्मत
विधाता : Dispenser= ऊपरवाला
जय हे, जय हे, जय हे, जय जय जय जय हे: Victory, Victory, Victory, Victory Forever = विजय, विजय, विजय, विजय हमेशा के लिए
अब वंदेमातरम के इतिहास को जानिए
अब वंदेमातरम पर आइए। 7 नवम्वर 1876 में बंगाल के कांतल पाडा गांव में बंकिम चन्द्र चटर्जी ने ‘वंदे मातरम’ गाने की रचना की थी। बाद में 1882 में बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय ने अपने प्रसिद्ध उपन्यास ‘आनंद मठ’ में इस गीत को सम्मिलित कर लिया। 1882 में बंकिम चन्द्र चटर्जी ने ‘आनंदमठ’ की रचना की थी। ‘आनंदमठ’ 18 वीं सदी में बंगाल में हुए सन्‍यासी विद्रोह पर लिखा गया एक कालयजी उपन्‍यास है। इस उपन्‍यास का कथानक उन संन्‍यासियों के चारों ओर घूमता है, जिन्‍होंने अपना घर-बार छोड़कर मातृभूमि की सेवा के लिए संपूर्ण जीवन अर्पण कर दिया। जिनके लिए मातृभूमि ही पूजनीय बन गया।
1905 में अंग्रेजों ने जब बंगाल का विभाजन कर दिया तो बंग-भंग के विरोध में खड़े हुए आंदोलन की अलख जगाने वाला यह गीत ‘वंदेमातरम’ ही साबित हुआ। 1905 से लेकर देश की आजादी 1947 तक अंग्रेजों के विरुद्ध ‘वंदेमामरत’ से ही शंखनाद होता रहा, लोग इसे गाते-गाते ही फांसी पर झूलते रहे, अंग्रेजों की गोलियां खाते रहे। यह आजादी के मतवालों के लिए भावनात्‍मक प्रेरणा स्रेात था। इस गाने व इस उपन्‍यास ने लोगों को बलिदान की प्रेरणा दी। साल 1911 में ही जॉर्ज पंचम ने बंग-भंग का निर्णय रद्द कर दिया और ‘वंदेमातरम’ गीत अंग्रेजों की आंख की सबसे बड़ी किरकिरी बन गया। ‘बंग-भंग’ आंदोलन को सफल बनाने, स्‍वतंत्रता सेनानियों में राष्‍ट्रप्रेम जागृत करने और हंसते-हंसते उनके सूली पर चढ़ जाने ने ‘वंदेमातरम’ को स्‍वतंत्रता का प्रमुख प्रेरक बना दिया था।
दिसम्बर 1905 में कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में ‘वंदेमातरम’ को राष्ट्रगीत का दर्जा प्रदान किया गया। बंग भंग आंदोलन में ‘वंदे मातरम्’ राष्ट्रीय नारा बना। 1906 में ‘वंदे मातरम’ देव नागरी लिपि में प्रस्तुत किया गया। कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में 27 दिसंबर 1911 को इसे बंगाली व हिंदी दोनों भाषाओं में गाया गया।
‘वंदेमातरत’ के लिए सन 1905 में गाँधीजी ने लिखा था, ”आज लाखों लोग एकत्र होकर वन्दे मातरम्‌ गाते हैं। मेरे विचार से इसने हमारे राष्ट्रीय गीत का दर्जा हासिल कर लिया है। मुझे यह पवित्र, भक्तिपरक और भावनात्मक गीत लगता है। कई अन्य गीतों के विपरीत यह किसी अन्य राष्ट्र-राज्य की नकारात्मकताओं के बारे में शोर-शराबा नहीं करता। 1936 में गाँधीजी ने लिखा, ”कवि ने हमारी मातृभूमि के लिए जो अनके सार्थक विशेषण प्रयुक्त किए हैं, वे एकदम अनुकूल हैं, इनका कोई सानी नहीं है।”
दूसरी तरफ, 30 दिसम्बर 1908 को अखिल भारतीय मुस्लिम लीग अधिवेशन के द्वितीय सत्र में सैयद अली इमाम ने अपने संबोधन में इस गाने का विरोध करते हुए सबसे पहले ‘वंदे मातरम’ को सांप्रदायिक करार दिया। उन्‍होंने कहा, ‘क्या अकबर और औरंगजेब द्वारा किया गया योग असफल हो गया? सभी भावनाओं और संवेदनाओं, जरूरतों और आवश्यकताओं के प्रति आदर सच्चे भारतीय राष्ट्रवाद का आधार है। मैं भारतीय राष्ट्रवाद के शिल्पियों से, चाहे वे कलकत्ता में हों या पूना में, पूछता हूँ कि क्या वे भारत के मुसलमानों से ‘वंदे मातरम्‌ और शिवाजी उत्सव स्वीकार करने की उम्मीद करते हैं? मुसलमान हर मामले में कमजोर हो सकते हैं लेकिन अपने स्‍वर्णिम अतीत की परंपराओं का अस्वाद लेने में कमजोर नहीं हैं।’
वन्दे मातरम्‌ का दूसरा जोरदार विरोध सून 1923 में काकीनाड कांग्रेस अधिवेशन में तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष मौलाना अहमद अली ने किया। तब उन्होंने हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत के पुरोधा पंडित विष्णु दिगम्बर पलुस्कर को वन्दे मातरम्‌ गाने के बीच में टोका। लेकिन पंडित पलुस्कर ने बीच में रुककर कर इस महान गीत का अपमान नहीं होने दिया और वह पूरा गाना गाकर ही रुके।
बंदेमातरम का तीसरी बार जोरदार विरोध 15-18 अक्‍टूबर 1937 में ऑल इंडिया मुस्लिम लीग की लखनऊ बैठक में बकायदा प्रस्‍ताव पारित कर किया गया। मुस्लिम लीग ने प्रस्‍ताव पारित किया कि लीग कांग्रेस द्वारा वंदे मातरम गान को देश के राष्‍ट्रगान के रूप में थोपने के प्रयासों की घोर निंदा करती है। यह मुस्लिम समुदाय की घोर अनदेखी करने वाली मानती है। इसे इस्‍लाम विरोधी और मूर्तिपूजक मानती है। यह मुस्लिम सदस्‍यों से अनुरोध करती है कि वे किसी भी रूप में इस घोर आपत्तिजनक गान से दूर रहें। (के.के. अजीज: मुस्लिम्‍स अंडर कांग्रेस रूल-खंड-1)
इस अधिवेशन में विरोध के बाद कांग्रेस के साथ हर समझौते में मुस्लिम लीग यह शर्त रखने लगा कि ‘वंदे मातरम का गान असेम्‍बली व कांग्रेसी अधिवेशनों में बंद हो।’
मुस्लिम लीग के लगातार विरोध को देखते हुए 26 अक्टूबर 1937 को जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व में एक समिति गठित की गई, जिसमें मौलाना अब्दुल कलाम अजाद, सुभाष चंद्र बोस और आचार्य नरेन्द्र देव शामिल थे। इस समिति ने 28 अक्टूबर 1937 को कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में पेश अपनी रिपोर्ट में ‘वंदेमातरम’ के गायन की अनिवार्यता को समाप्‍त करने की संस्‍तुति दी और इसे गाने की बाध्‍यता से मुक्‍त कर दिया। इस समिति ने कहा कि इस गीत के शुरुआती दो पैरे ही प्रासंगिक है। इस समिति का मार्गदर्शन रवीन्द्रनाथ टैगोर ने किया था।
नेहरू ने स्वयं रवींद्रनाथ ठाकुर से वंदे मातरम् को स्वतंत्रता आंदोलन का मंत्र बनाए जाने के लिए उनकी राय माँगी थी। रवींद्रनाथ ठाकुर बंकिम चंद्र की कविताओं और राष्ट्रभक्ति के प्रशंसक रहे थे और उन्होंने नेहरू से कहा कि वंदे मातरम् के पहले दो छंदों को ही सार्वजनिक रूप से गाया जाए तो ज्‍यादा उचित रहेगा और इसे मान लिया गया। रविंद्र नाथ टैगोर की सलाह व नेहरू के नेतृत्‍व वाली कमेटी की संस्‍तुति पर भारतीय राष्टीय कांग्रेस ने सन 1937 में इस गीत के उन अंशों को छांट दिया जिनमें मुसलमानों को बुतपरस्ती के भाव दिखता था। और गीत के संपादित अंश को राष्ट्रगान के रूप में अपना लिया गया। लेकिन आजादी मिलने के बाद नेहरू अपने नेतृत्‍व वाली इस कमेटी की संस्‍तुति से स्‍वयं ही मुकर गए और संविधान समिति में वह अकेले ऐसे शख्‍स के रूप में उभर कर सामने आए, जिसने ‘वंदेमातरम’ का विरोध किया।
मुस्लिम लीग और मुसलमान नेता जबरदस्‍त मौका परस्‍त थे। खिलाफत आंदोलन चलाने के लिए जब उन्‍हें महात्‍मा गांधी के सहयोग की आवश्‍यकता थी तो उन्‍हें ‘वंदेमातरम’ से कोई गुरेज नहीं रह गया था। तब उन्‍हें इसमें मूर्ति पूजा और सांप्रदायिकता नजर आना बंद हो गया था। खिलाफत आंदोलन के अधिवेशनों की शुरुआत भी वन्दे मातरम्‌ से होने लगी थी। अहमद अली, शौकत अली, जफर अली जैसे वरिष्ठ मुस्लिम नेता इस गाने के सम्मान में उठकर खड़े होते थे। मोहम्‍मद अली जिन्‍ना तो ‘वंदेमातरम’ के सम्मान में खडे न होने वाले मुसलमानों को जबरदस्‍त फटकार लगाते थे। रफीक जकारिया ने हाल में लिखे अपने निबन्ध में इसका जिक्र भी किया है। उनके अनुसार, मुस्लिमों द्वारा वन्दे मातरम्‌ के गायन पर विवाद निरर्थक है। यह गीत स्वतंत्रता संग्राम के दौरान काँग्रेस के सभी मुस्लिम नेताओं द्वारा गाया जाता था। जो मुस्लिम इसे गाना नहीं चाहते, न गाए लेकिन गीत के सम्मान में उठकर तो खड़े हो जाए क्योंकि इसका एक संघर्ष का इतिहास रहा है और यह संविधान में राष्ट्रगान घोषित किया गया है।’
आजाद भारत में बहुमत के निर्णय के खिलाफ जवाहरलाल नेहरू ने की ‘वंदेमातरम’ की अवहेलना
14 अगस्‍त 1947 की रात्रि में संविधान सभा की पहली बैठक का प्रारंभ ‘वंदे मातरम’ के साथ हुआ था और समापन ‘जन गण मन’ के साथ हुआ। महात्‍मा गांधी जन-गण-मन को राष्‍ट्रीय गान बनाने को तैयार नहीं थे। उनका मानना था कि यह जॉर्ज पंचम की स्‍तुति में गाया गया है तो जवाहरलाल नेहरू मुस्लिम तुष्टिकरण के कारण वंदेमातरत को राष्‍ट्रीय गान का दर्जा नहीं देना चाहते थे। महात्मा गाँधी ने राष्‍ट्रगान के लिए तीसरे विकल्‍प के रूप में ‘विजयी विश्व तिरंगा प्यारा झंडा ऊंचा रहे हमारा’- का विकल्‍प दिया, लेकिन नेहरू इसके लिए भी तैयार नहीं थे। नेहरू ने गांधी जी के समक्ष तर्क दिया कि यह गाना ओर्केस्ट्रा पर सुनने में मधुर प्रतीत नहीं होगा, जबकि जन गन मन आर्केस्ट्रा पर बेहतरीन बजेगा। गांधी जी को नेहरू का यह तर्क समझ में नहीं आया, लेकिन वह चुप रहे।
महात्‍मा गांधी की हत्‍या होने तक जन-गण-मन राष्‍ट्रीय गान नहीं बन पाया था, लेकिन गांधी जी की हत्‍या होते ही नेहरू अपनी मनमानी चलाने को लगभग स्‍वतंत्र हो गए थे। गांधी जी की मौत के बाद जब आज़ाद भारत का नया संविधान लिखा जा रहा था तब वंदे मातरम् को न राष्ट्रगान के रूप में अपनाया गया और न ही उसे राष्ट्रगीत का दर्जा मिला। लेकिन इस पर डॉ राजेंद्र प्रसाद अड़ गए।
1947 में असेंबली में इस बात पर लंबी बहस चली कि राष्ट्रगान वंदे मातरम हो या जन-गण-मन। अंत में ज्यादा वोट वंदे मातरम के पक्ष में पड़े, लेकिन जवाहरलाल नेहरू जन गण मन को ही राष्ट्रगान बनाना चाहते थे। संविधान सभा के 319 में से 318 सांसदों ने ‘वंदेमातरम’ को राष्‍ट्रगान बनाने के लिए लिखित में अपनी सहमति प्रदान की। एक मात्र जवाहरलाल नेहरू ही थे, जो मुस्लिम तुष्टिकरण के कारण इसके विरोध में थे जबकि इसके बुतपरस्‍ती वाले हिस्‍से को उनके नेतृत्‍व वाली समिति 1937 में पहले ही निकाल चुकी थी। डॉ राजेंद्र प्रसाद संविधान सभा के अध्यक्ष थे और वह भारत के पहले राष्ट्रपति थे। राजेंद्र प्रसाद ने संविधान सभा के सभी सदस्‍यों की मर्जी को देखते हुए नेहरू की मनमानी को वीटो कर दिया। राजेंद्र बाबू ने 24 जनवरी 1950 को घोषणा की कि ‘वंदे मातरम’ को राष्ट्रगीत का दर्जा दिया जा रहा है। इस तरह 1950 में ‘वंदे मातरम’ राष्ट्रीय गीत और ‘जन गण मन’ राष्ट्रीय गान बना।
आप राष्‍ट्रगान को सम्‍मान दें, लेकिन जरूरी नहीं कि उसे गाएं: सुप्रीम कोर्ट
क्या किसी को कोई गीत गाने के लिये मजबूर किया जा सकता है अथवा नहीं? यह प्रश्‍न सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष बिजोए एम्मानुएल वर्सेस केरल राज्य AIR 1987 SC 748 [3] नाम के एक वाद में उठाया गया था। इस वाद में कुछ विद्यार्थियों को स्कूल से इसलिये निकाल दिया गया था क्योंकि उन्‍होंने राष्ट्रगान जन-गण-मन को गाने से मना कर दिया था। यह विद्यार्थी स्कूल में राष्ट्र-गान के समय इसके सम्मान में खड़े होते थे तथा इसका सम्मान करते थे पर गाते नहीं थे। गाने के लिये उन्होंने साफ मना कर दिया था। सर्वोच्च न्यायालय ने इनकी याचिका स्वीकार कर इन्हें स्कूल को वापस लेने को कहा। सर्वोच्च न्यायालय का कहना है कि यदि कोई व्यक्ति राष्ट्र-गान का सम्मान करता है परंतु उसे गाता नहीं है तो इसका मतलब यह नहीं कि वह इसका अपमान कर रहा है। अत: इसे न गाने के लिये उस व्यक्ति को दण्डित या प्रताड़ित नहीं किया जा सकता।
मेरे हिसाब से यह सच्चाई जानना हिंदुस्तान के प्रत्येक नागरिक के लिए बेहद आवशयक हैं… इसलिए आप सभी पढ़ने बाले मित्रो से निवेदन हैं की पोस्ट को शेयर अवश्य कर दे जिससे अधिक से अधिक मित्र आपके सहयोग से यह सच्चाई जान सके… धन्यवाद।

Thursday, October 1, 2015

Why did Nehru allow Ford Foundation in India


Why did Nehru allow Ford Foundation in India ?
ShankhNaad's photo.

 --------------------------------
Then prime minister, Jawaharlal Nehru allowed the Ford Foundation entry into India in 1952 without the complete paperwork and permissions required in law for establishing itself in this country and conducting operations in sensitive sectors on a major scale.
The Sunday Standard investigation into the foundations’ activities in India that goes back to the 1950s throw up some startling facts.
...
■ The Ford and Rockefeller foundations had penetrated the Indian establishment without any government oversight.
■ It gave junkets and scholarships to senior government officials in the Nehru administration without clearance from the Indian government.
■ These officials were directly selected by the Ford and Rockefeller foundations without the knowledge of the government.
■ B K Nehru, Indira Gandhi’s cousin and the Commissioner General for Economic Affairs of Indian Embassy in Washington, advised against insistence on clearance of the funds by the Rockefeller Foundation to government employees after a meeting with its President Dean Rusk.
■ Rusk told the government that only consultations (and not approval) with the Department of Economic Affairs would be necessary before it funded bureaucrats and others.
■ Appalled at the storm brewing in his government against the foundations’ blatant efforts to woo government officials, Nehru denied he had given the necessarily approval. However, he had to backtrack after a note was shown to him, which made it obvious that the opposite was true

Thursday, July 9, 2015

Article 370 is a black spot, Nehru's gift.

Nehru's gift to all Indians..... What is section 370? You must know...

 

What is section 370? Every Indian must know... NOT what the " politically correct" media / politicos say..CB.
----------------------
● Jammu - Kashmir's citizens have dual citizenship.
----------------------
● Jammu - Kashmir's national flag is different.
----------------------
Jammu - Kashmir' Legislative Assembly's term is 6 years
Whereas its 5 years for the States of India
----------------------
● In Jammu - Kashmir it’s not a crime to insult India's national flag or
the national Symbols!
----------------------
● The order of the Supreme Court of India are not valid in Jammu - Kashmir.
----------------------
● Parliament of India may make laws in extremely limited areas in terms of
Jammu - Kashmir.
----------------------
● In Jammu-Kashmir,
If a woman marries a person of any other states of India, citizenship to the female ends!

In contrast if a woman marries a person from Pakistan even that person will get citizenship of Jammu - Kashmir.
----------------------
● Because of Section 370
RTI does not apply in Kashmir.
RTE is not implemented
CAG does not apply...
Indian laws are not applicable
----------------------
● Sharia law is applicable to women’s in Kashmir.
There are no rights to panchayats in Kashmir
A peon only gets Rs 2500 in Kashmir
Minorities in Kashmir [Hindu - Sikh] do not get 16% reservation.
----------------------
● Due to Section 370
Outsiders cannot own land in Kashmir.
----------------------
● Because of Section 370 Pakistanis gets Indian citizenship, for which they
only need to marry girl from Kashmir
----------------------
● It’s a good start to remove section370
At least one step has been taken further.
The new government has already raised this issue.!!
Now if someone wants to say something about these secular facts then they are welcome.

Section 370 has to be removed

Wednesday, October 15, 2014

LIFE OF NEHRU AND INDIRA, A FAMILY FULL OF NONMARITAL SEX.

ठरकी नेहरु की असलियत !!!
इसने तो सरोजिनी नायडू की बेटी पद्मजा नायडू को भी नहीं छोड़ा
cover

Read more here

Friday, May 2, 2014

NEHRU FAMILY TRUTH DECODED . A MUSLIM FAMILY WITH LUST AND RAPE HISTORY.

Nehru Family

THE TRUTH OF NEHRU FAMILY

इंदिरा गाँधी या मैमुना बेगम
इस नालायक सरकार ने इंदिरा गाँधी को एक बहुत ही जिम्मेदार ,
ताकतवर और राष्ट्रभक्त महिला बताया हैं , चलिए इसकी कुछ
कडवी हकीकत से मैं भी आज आपको रूबरू करवाती हूँ !!!
इंदिरा प्रियदर्शिनी नेहरू राजवंश में अनैतिकता को नयी ऊँचाई पर
पहुचाया. बौद्धिक इंदिरा को ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में
भर्ती कराया गया था लेकिन वहाँ से जल्दी ही पढाई में खराब प्रदर्शन
के कारण बाहर निकाल दी गयी. उसके बाद उनको शांतिनिकेतन
विश्वविद्यालय में भर्ती कराया गया था, लेकिन गुरु देव रवीन्द्रनाथ
टैगोर ने उन्हें उसके दुराचरण के लिए बाहर कर दिया. शान्तिनिकेतन से
बहार निकाल जाने के बाद इंदिरा अकेली हो गयी. राजनीतिज्ञ के रूप में
पिता राजनीति के साथ व्यस्त था और मां तपेदिक के स्विट्जरलैंड में
मर रही थी. उनके इस अकेलेपन का फायदा फ़िरोज़ खान नाम के
व्यापारी ने उठाया. फ़िरोज़ खान मोतीलाल नेहरु के घर पे
मेहेंगी विदेशी शराब की आपूर्ति किया करता था. फ़िरोज़ खान और
इंदिरा के बीच प्रेम सम्बन्ध स्थापित हो गए. महाराष्ट्र के तत्कालीन
राज्यपाल डा. श्री प्रकाश नेहरू ने चेतावनी दी, कि फिरोज खान के
साथ अवैध संबंध बना रहा था. फिरोज खान इंग्लैंड में तो था और
इंदिरा के प्रति उसकी बहुत सहानुभूति थी. जल्द ही वह अपने धर्म
का त्याग कर,एक मुस्लिम महिला बनीं और लंदन के एक मस्जिद में
फिरोज खान से उसकी शादी हो गयी. इंदिरा प्रियदर्शिनी नेहरू ने
नया नाम मैमुना बेगम रख लिया. उनकी मां कमला नेहरू इस शादी से
काफी नाराज़ थी जिसके कारण उनकी तबियत और ज्यादा बिगड़ गयी.
नेहरू भी इस धर्म रूपांतरण से खुश नहीं थे क्युकी इससे इंदिरा के
प्रधानमंत्री बन्ने की सम्भावना खतरे में आ गयी. तो, नेहरू ने
युवा फिरोज खान से कहा कि अपना उप नाम खान से गांधी कर लो.
परन्तु इसका इस्लाम से हिंदू धर्म में परिवर्तन के साथ कोई लेना -
देना नहीं था. यह सिर्फ एक शपथ पत्र द्वारा नाम परिवर्तन का एक
मामला था. और फिरोज खान फिरोज गांधी बन गया है, हालांकि यह
बिस्मिल्लाह शर्मा की तरह एक असंगत नाम है. दोनों ने ही भारत
की जनता को मूर्ख बनाने के लिए नाम बदला था. जब वे भारत लौटे,
एक नकली वैदिक विवाह जनता के उपभोग के लिए स्थापित
किया गया था. इस प्रकार, इंदिरा और उसके वंश को काल्पनिक नाम
गांधी मिला. नेहरू और गांधी दोनों फैंसी नाम हैं. जैसे एक गिरगिट
अपना रंग बदलती है, वैसे ही इन लोगो ने अपनीअसली पहचान छुपाने के
लिए नाम बदले. .. कैथरीन
फ्रैंक की पुस्तक "the life of Indira Nehru Gandhi (ISBN:
9780007259304) में इंदिरा गांधी के अन्य प्रेम संबंधों के कुछ पर
प्रकाश डाला है. यह लिखा है कि इंदिरा का पहला प्यार शान्तिनिकेतन
में जर्मन शिक्षक के साथ था. बाद में वह एमओ मथाई, (पिता के
सचिव) धीरेंद्र ब्रह्मचारी (उनके योग शिक्षक) के साथ और दिनेश सिंह
(विदेश मंत्री) के साथ भी अपने प्रेम संबंधो के लिए प्रसिद्द हुई.पूर्व
विदेश मंत्री नटवर सिंह ने इंदिरा गांधी के मुगलों के लिए संबंध के बारे में
एक दिलचस्परहस्योद्घाटन किया अपनी पुस्तक "profiles and
letters " (ISBN: 8129102358) में किया. यह कहा गया है
कि 1968 में इंदिरा गांधी भारत की प्रधानमंत्री के रूप में
अफगानिस्तान की सरकारी यात्रा पर गयी थी . नटवरसिंह एक
आईएफएस अधिकारी के रूप में इस दौरे पे गए थे. दिन भर के
कार्यक्रमों के होने के बाद इंदिरा गांधी को शाम में सैर के लिए बाहर
जाना था . कार में एक लंबी दूरी जाने के बाद,इंदिरा गांधी बाबर
की कब्रगाह के दर्शन करना चाहती थी, हालांकि यह इस
यात्रा कार्यक्रम में शामिल नहीं किया गया. अफगान
सुरक्षा अधिकारियों ने उनकी इस इच्छा पर आपत्ति जताई पर
इंदिरा अपनी जिद पर अड़ी रही . अंत में वह उस कब्रगाह पर गयी . यह
एक सुनसान जगहथी. वह बाबर की कब्र पर सर झुका कर आँखें बंद
करके कड़ी रही और नटवर सिंह उसके पीछे खड़े थे . जब इंदिरा ने
उसकी प्रार्थना समाप्तकर ली तब वह मुड़कर नटवर से बोली "आज
मैंने अपने इतिहास को ताज़ा कर लिया (Today we have had our
brush with history ". यहाँ आपको यह बता दे की बाबर मुग़ल
साम्राज्य का संस्थापक था, और नेहरु खानदान इसी मुग़ल साम्राज्य
से उत्पन्न हुआ. इतने सालो से भारतीय जनता इसी धोखे में है की नेहरु
एक कश्मीरी पंडित था....जो की सरासर गलत तथ्य है..... इस तरह इन
नीचो ने भारत में अपनी जड़े जमाई जो आज एक बहुत बड़े वृक्ष में
तब्दील हो गया हैं , जिसकी महत्वाकांक्षी शाखाओ ने
माँ भारती को आज बहुत जख्मी कर दिया हैं ,,यह मेरा एक प्रयास हैं
आज ,,कि आज इस सोशल मीडिया के माध्यम से ही सही मगर हकीकत
से रूबरू करवा सकू !!! ,,,बाकी देश के प्रति यदि आपकी भी कुछ
जिम्मेदारी बनती हो , तो अबआप लोग '' निःशब्द '' ना बनियेगा ,, इसे
फैला दीजिए हर घर में !!!! वन्देमातरम..
Photo: Rahul GANDhi Exposed ...!!! 12th Pass with 3 Attempts is not even eligible for a Data Entry Job in a Small Private Company, Then How Can Such Person Even Think of Becoming PM. #quitcongress  #congressmuktbharat  #hindurashtra


The Nehru family starts with the Mughal man named Ghiyasuddin Ghazi. He was the City Kotwal i.e. police officer of Delhi prior to the uprising of 1857, under the Mughal rule. After capturing Delhi in 1857, in the year of the mutiny, the British were slaughtering all Mughals everywhere. The British made a thorough search and killed every Mughal so that there were no future claimant to the throne of Delhi. So, the man Ghiyasuddin Ghazi (the word means kafir-killer) adopted a Hindu name Gangadhar Nehru and thus saved his life by the subterfuge. Ghiyasuddin Ghazi apparently used to reside on the bank of a canal (or Nehr) near the Red Fort. Thus, he adopted the name ‘Nehru’ as the family name. The 13th volume of the “Encyclopedia of Indian War of Independence” (ISBN:81-261-3745-9) by M.K. Singh states it elaborately. The Government of India have been hiding this fact.
JAWAHAR LAL NEHRU:—Jawahar Lal’s father was Moti Lal and Moti Lal’s father was Gangadhar Nehru. His wife was kamala Kaul, who died in Switzerland of tuberculosis. M. O. Mathai in his book– “Reminiscences of the Nehru Age”– which opens secret of Jahawarlal Nehru relationship with a Beneras girl. His relationship with several teens , Nehru was a playboy type , drinking wine, smoking with Edwina Mountabattien & others secretly. (Link-click
Nehru wrote letters to Edwina , after she left India, until her death. In his letters, Nehru often sought Edwina’s advice on matters of governance and strategy, according to British author Janet Morgan who was given access to the correspondence by the Mountbatten family. Morgan was given a small box weighing more than five pounds. The box contained all the letters Nehru wrote to Edwina between 1948 and 1960. A few of them even had a rose pressed between the pages.According to Morgan, in one of those letters, Pandit Nehru apparently wrote about the embarrassment VK Krishna
Menon, India’s first high commissioner to the Court of St. James, had become.Pamela Mountbatten, daughter of Lord Mountbatten and Edwina, in an interview to Karan Thapar on Devil’s Advocate on CNN-IBN news channel, said that the Edwina-Nehru relationship was also of use to her father. And that Lord Mountbatten often appealed to Panditji given the influence Edwina had; this was particularly useful while handling tricky situations like Kashmir.
Also Nehru had love affair with Sarojini Naidu’s daughter Padmaja Naidu, whom Nehru got appointed as the Governor of Bengal. It is revealed that he used to keep her portrait in his bed room, which Indira would often remove. It caused some tension between father and daughter.
Also Nehru had an affair with a sanyasin from Benares named Shraddha Mata  in 1949, in a convent in Bangalore. A son was born and he was kept at a Christian Missionary Boarding School. His date of birth is estimated to be 30th May, 1949.
In 1929 Nehru father Motilal made a report , after that Muslims in India demanded new country.Then Jinnah who was in Congress Party was forced to join Muslim League.Nehru was so eager to take position of Prime Minister,created differences with Jinnah.Nehru even didn`t thought of poor people who died in civil war between Hindus Vs Muslims. (Link:–CLICK
Nehru-Jinnah were responsible for division of India because wanted to be Prime Minister of India. In 1948 he foolishly gave Kashmir matter to United Nations without caring people.It was Sardar Vallavbhai patel who made India as a Republic merged Hyderabad & Junagadh. Netaji Subhash Chandra Bose and Dr. Shyama Prasad Mukherjee were competitors of Jawaharlal Nehru for the post of Prime Minister of India and both of them died under mysterious circumstances.CLICK HERE
The Great calcutta Killings 1946 , Noakhali & Trippeli masscare– those days Nehru was spending his honeymoon with Edwina in shimla. CLICK
Nehru wanted to be the Prime Minister of India , so he blackmailed gandhijithat if he would not support him then would dissolved “Indian National Congress” & break India into 545 parts , that`s was the real plan of Britishers
Gandhiji always said that Congress party should be dissolved after independence but Nehru gained this for his political ambitions.Gandhiji was in calcutta in 15th August,1947 when Nehru was celebrating independence day in Newdelhi.
He also refused to join UN offer of India`s permanent membership & gave this to China in 1950. China attack on India on 1962.
Government of India has not built a memorial of Jawaharlal Nehru at his birth place 77 Mirganj in Allahabad, because it is a brothel. The entire locality is a well known red light area since long. It has not become a brothel recently, but it has been a brothel even before Jawaharlal Nehru’s birth. A portion of the same house was sold by his father Motilal Nehru to a prostitute named Lali Jaan and it came to be known as “Imambada”. If you have some doubt, you may visit the place. Several dependable sources and also encyclopedia.com & Wikipedia say this. Motilal Nehru along with his family, later shifted to Anand Bhawan. Remember that Anand Bhawan is Jawaharlal Nehru’s ancestral house and not his birth place.
As per the book “The great divide: Muslim separatism and partition” (ISBN-13:9788121205917) by S.C. Bhatt— Jawaharlal Nehru’s sister Vijaya Lakshmi eloped with her father’s employee Syud Hussain. Then Motilal Nehru forcefully took her back and got her married with another man named Ranjit Pandit.
Jawaharlal Nehru’s second sister Krishna Hutheesing also mentions in her memoirs that her grandfather was the city Kotwal of Delhi prior to 1857’s uprising when Bahadur Shah Zafar was still the sultan of Delhi. Jawaharlal Nehru, in his autobiography, states that he have seen a picture of his grandfather which portrays him like a Mughal nobleman.The Urdu literature of the 19th century, especially the works of Khwaja Hasan Nizami, are full of the miseries that the Mughals and Mohammedans have to face then. They also describe how Mughals escaped to other cities to save their lives. In all probability, Jawahar Nehru’s Mughal grandfather and his family were among them.
Truth Of Amethi—-
After death of Raja(king) of  Etawah (Uttap Pradesh) ,Rani (Queen) of Etawah wanted to save her kingdom beacuse she had no child. she asked Mobarak Ali and Motilal to fight her case. They asked her for Rs.500,000.  The Rani paid in full. The case was lost in the lower court. They then told the Rani that they would fight the case in the higher court. They took another 500,000. The case was lost in the higher court also. They then told the Rani that they would fight the case in the Privy Council in London. They demanded up and down plane fare, a fat fee for themselves and a fee for a British advocate to fight the case in London. The smart British advocate said that the Rani could get hold of an infant of the appropriate age and say to the entire world that she was pregnant at the time of the Raja’s death. This idea worked and the Rani’s kingdom was saved.This stupid Rani thought that Mobarak Ali and Motilal had saved her. She gave them a lot of money and gave Amethi(uttar Pradesh),a part of her kingdom to Motilal. Ever since the members of the Nehru  family have been behaving as if Amethi is their private property.
******************************************************************************
INDIRA GANDHI:— Pridarshani Nehru (Indira Gandhi ) was admitted in Oxford University but driven out from there for non-performance. She was then admitted to Shantiniketan University but, Guru Dev Rabindranath Tagore chased her out for bad conduct.Jawaharlal Nehru only daughter was Pridarshani Nehru who later married to Feroz Khan ,was from the Junagadh area of Gujarat, a grocer supplied wines, etc. to Anand Bhavan, previously known as Ishrat Manzil, which once belonged to a lawyer named Mobarak Ali. Moti Lal Nehru was earlier an employee of Mobarak Ali. Feroze Khan, was then in England with pridarshani Gandhi , married in a London mosque. Feroze’s mother’s family name was Ghandy, often associated with Parsis and this was changed to Gandhi, sometime before his wedding with Indira Gandhi, by an affidavit.But Indira gandhi married to another man named Mohammad Yunus.After Rajiv’s birth Indira and Feroze lived separately, but they were not divorced. Indira Priyadarshini Nehru changed her name to Maimuna Begum.
The book “The Life of Indira Nehru Gandhi” (ISBN: 9780007259304) by Katherine Frank sheds light on some of Indira Gandhi’s other love affairs. It is written that Indira’s first love was with her German teacher at Shantiniketan. Later she had affair with M. O. Mathai (father’s secretary), then Dhirendra Brahmachari (her yoga teacher) and at last with Dinesh Singh (Foreign Minister).
Former Foreign Minister K Natwar Singh made an interesting revelation about Indira Gandhi’s affinity to the Mughals in his book “Profile and Letters” (ISBN: 8129102358). It states that- In 1968 Indira Gandhi as the Prime Minister of India went on an official visit to Afghanistan. Natwar Sing accompanied her as an IFS officer in duty. Indira Gandhi  visit Babur’s burial place and told Singh “Today we have had our brush with history.” Worth to mention that Babur was the founder of Mughal rule in India, from which the Nehru-Gandhi dynasty have descended.
How Indira Gandhi favours Dhirubhai Ambani , in the book , banned in India– “The Polyester Prince”.
DOWNLOAD BOOK FROM HERE:– http://www.ziddu.com/download/6202617/DhirbhaiAmbani.rar.html
In 1971 Indira Gandhi gave support to “Muktiwahanisena” in East Pakistan, she also ignored 40 Lakh illegal immigrants in North-East, now in West Bengal illegal Bangladeshi are more than 2 crore. Link:– http://en.wikipedia.org/wiki/Illegal_immigration_in_India
She also released 90,000 Pakistani soldiers in 1971 war without taking Indian soldiers who were captured by Pakistani Army.
This kind of ignorance & neglence on North-East india creates extremism & militancy in India in 1980s.
She also failed to stop huge amount of corruption that brought 1977 revolution under J.P. Narayan, but she arrogantly made emergency in 1977.
(Link:– http://en.wikipedia.org/wiki/The_Emergency_(India) )
It is a known fact that after Rajiv’s birth, Indira Gandhi and Feroze Gandhi lived separately, but they were not divorced. The book “The Nehru Dynasty” (ISBN 10:8186092005) by K. N. Rao states that the second son of Indira (or Mrs. Feroze Khan) known as Sanjay Gandhi was not the son of Feroze Gandhi. He was the son of another Muslim gentleman named Mohammad Yunus.
*************************************************************************************
SANJAY GANDHI:–Incidentally, Sanjay Gandhi(a playboy) marriage with the Sikh girl Menaka (modeled for Bombay Dyeing wearing just a towel) took place in Md. Yunus( showed unhappiness in his book– ‘Persons, Passions & Politics’) house in New Delhi.
Interestingly Sanjay Gandhi’s marriage with the Sikh girl Menaka took place in Mohammad Yunus’ house in New Delhi. Apparently Yunus was unhappy with the marriage as he wanted to get him married with a Muslim girl of his choice. It was Mohammad Yunus who cried the most when Sanjay Gandhi died in plane crash. In Yunus’ book, “Persons, Passions & Politics” (ISBN-10: 0706910176) one can discover that baby Sanjay was circumcised following Islamic custom.
**************************************************************************************
RAJIV GANDHI:–-Rajiv Gandhi was son of Mohammad Yunus,changed his religion to become a Catholic to marry Sania Maino of Turin, Italy. Rajiv became Roberto. His daughter’s name is Bianca(priyanka) and son’s name is Raul(Rahul). he mislead people of India that he was a Mechanical Engineer but he not passes a single exam .He gave press conference in London after Prime Minister that he was a parsi but cremated as per vedic rites in full view of India’s public.
From 1962 to 1965, he was enrolled for a Mechanical Engineering course at Trinity College, Cambridge. But, he left Cambridge without a degree because, he could not pass exams. Next year in 1966, he joined Imperial College, London but, again left it without a degree.
When her mother Indira died in 1984 he has given full support to Congress supporters in Delhi to spread pogroms in Delhi , Gave huge amount of money, Liquors,Arms to Congressmen to spread violence against Sikhs only for vote-Bank politics, played with emotions of people.
In 1989 he also supported Ayodhya issue to gain Hindu Vote, later Congress Government ( P.V. Narshima Rao) ordered to demolish Babri Maszid.
In 1989 when Congress Government was in Centre & in Bhopal ,Rajiv Gandhi supported to flee Bhopal Gas Tragedy suspect Enron owner Quattorochi.
In 1990 he ordered Indian Army to do nothing against extremism , later terrorists killed thousands of Hindus in Kashmir , and 4 Lakh forced to migrate. Because at that time congress was in no mood to displease their vote-bank people & party .( Link:- http://www.hindujagruti.org/news/2038.html )
Sonia Gandhi had intense friendship with Madhavrao Scindia in the UK, which continued even after her marriage. One night at 2 AM in 1982,Madhavrao Scindia and Sonia Gandhi were caught alone together when their car met an accident near IIT Delhi main gate.
2-G scam in 2008 & swan-DB Reality group ties with etisilat grouo of Dubai where Underworld Don Dawood Ibrahim also invested
First bofors scam in 1987 with Italian businessman & relative of sonia Gandhi family in Italy . Now 10 Billion defence deal corruption and planning to buy outdated fighter planes from Italy.
http://ajaishukla.blogspot.com/2011/11/end-this-mmrca-hara-kiri.html
http://defenceforumindia.com/indian-air-force/25854-decision-10-billion-mmrca-deal-soon-15.html
Also sonia Gandhi planning to target & kill Bihari-Hindus in Uttar-pradesh ,Bihar & Madhya-Pradesh by using ‘Communal Violence Bill”http://www.votebankpolitics.com/pdfs/ssnacfir.pdf
Congress General Secereatry Digvijay Singh in Peace Tv function——
http://www.youtube.com/watch?v=CZDtJ80iTRA
************************************************************************************************************
RAHUL GANDHI-—- In 1992, Sonia Gandhi revived her citizenship of Italy under Article 17 of the Italian Citizenship Law. Under Italian law, Rahul and Priyanka are Italian citizens because Sonia was an Italian citizen when she gave birth to them. Rahul Gandhi’s Italian is better than his Hindi. Rahul Gandhi is an Italian citizen is relevant from the fact that on 27th September 2001 he was detained by the FBI at Boston airport, USA for traveling on an Italian passport. ( http://articles.timesofindia.indiatimes.com/2005-03-09/india/27857680_1_pil-rashtra-raksha-manch-petition ) If  a law is made in India that important posts like that of President and Prime Minister should not be held by a person of foreign origin, then Rahul Gandhi automatically disqualifies to contend for the post of Prime Minister.
After finishing school education, Rahul Gandhi got admission at the St. Stephens College in New Delhi, not on merit basis but on sports quota of rifle shooting. After a brief stay there in 1989-90, he did his BA from Rollins College, Florida in 1994. Just for doing BA one need not go to the US. The very next year, in 1995 he got M.Phil. degree from Trinity College, Cambridge.                                                                             http://expressbuzz.com/nation/we-stand-by-rahul%E2%80%99s-mphil-story/64445.html                                                                                                                                     http://canarytrap.in/2009/04/15/truth-about-rahul-gandhi%E2%80%99s-mphil-2/
On Dec 31, 2004, John M. Itty, a retired college professor in Alappuzha district of Kerala, contended that action should be taken against Rahul Gandhi and his girlfriend Juvenitta alias Veronica for staying together for three days at a resort in Kerela.
On 3rd December 2006, Rahul Gandhi along with his foreigner friends gang raped then twenty four year old Sukanya Devi at a VIP Guest House in Amethi. She is the daughter of Balram Singh & Sumitra Devi of 23-12 Medical Choke, Sanjay Gandhi Marg, Amethi, Raebareli, Uttar Pradesh. Police refused to register complaint; the National Commission for Women headed by Dr. Girija Vyas acted as a Congress party office. The victim and her family is missing since then.
In 2008 during 26/11 when the whole country was tense about how to tackle the Mumbai terror, Rahul Gandhi was lavishly partying with his friends till 5 AM. Rahul Gandhi advises austerity for all Congress members. He says it is the duty of all politicians to be austere. On the other hand he has a ministerial bungalow with a fully equipped gym. He is a regular member of at least two of the Delhi’s poshest gyms, one of which is 5-star rated. Rahul Gandhi’s trip to Chennai in 2009 to campaign for austerity cost the party more than Rs 1 Crore. Such inconsistencies show that initiatives taken by Rahul Gandhi are not his own but, workout of his party men only.
Schweitzer Illustrierte, a Swiss news magazine,published on 19th November 1991, has alleged in an old issue that the Soviet intelligence agency KGB had deposited US $2.2 billion in a Swiss bank account in 1985 in the “minor” account of Rahul Gandhi managed by his mother Sonia Gandhi . Janata Party President Dr Subramanian Swamy, who had secured an order from the Delhi High Court to the CBI to investigate alleged receipt of slush money by late former Prime Minister Rajiv Gandhi’s family, has cited a November 1991 issue of the Swiss magazine in support of his charge.He has further claimed that the payments were authorized by CPSU by a resolution CPSU/CC/No 11228/3 dated 20/12/1985 and the same was also endorsed by the USSR Council of Ministers in Directive No 2633/Rs dated 20/12/1985. He also claimed that these payments had been coming since 1971 as the payments received by Sonia Gandhi’s family “have been audited in CPSU/CC resolution No 11187/22 OP dated 10/12/1984.   LINK—- http://www.schweizer-illustrierte.ch/sites/default/files/SI-46-1991-Seiten-38-41.pdf
Reference:– http://swissprivacy.tripod.com/id8.html
http://www.scribd.com/doc/1777536/Nehru-Gandhi-Family-Secrets

link related article of SONIYA GANDHI--
http://decodinghinduism.blogspot.com/2014/01/soniya-gandhi-and-curruption-and.html
http://decodinghinduism.blogspot.com/2014/02/blog-post_8079.html