Showing posts with label beef. Show all posts
Showing posts with label beef. Show all posts

Saturday, October 31, 2015

Beef, cow -Why not to slaughter, Benefits of cow


हमारा देश लम्बे समय तक अंग्रेंजो का गुलाम रहा ,सेकड़ो वर्षो तक इस
देश को अंग्रेंजो ने गुलाम बनाने
की काफी तैयारी की थी
सन 1813 में अंग्रेंजो की संसद हाउस ऑफ़ कॉमन्स में एक
बहस चली 24 जुन 1813 को वो बहस पूरी हुई
और वहाँ से एक प्रस्ताव पारित किया
भारत में गरीबी पैदा करनी है
भुखमरी लानी है भारत
की समृदि को तोडन है इनको यदि शारीरिक और
मानसिक रूप से कमज़ोर करना है
तो भारत की अर्थव्यवस्था को कमज़ोर करना पड़ेगा इसे बरबाद
करना पड़ेगा
इसके लिय भारत का केन्द्र बिन्दु भारत
की कृषि पद्धति को भी बरबाद करना पड़ेगा । भारत
की अर्थव्यवस्था काफी हद तक कृषि पर
टिकी हुई है
इनकी कृषि गाय पर टिकी हुई है गाय के
बिना भारतीय कृषि हो नहीं सकती
दूसरा इनको ये पता चला के भारत के कोने कोने में गाय
की पूजा होती है इनके 33 करोड़
देवी देवता इसमें वास करते है
तब उन्होंने एक बढ़ा फैसला लिया यदि भारतीय कृषि को बरबाद
करना है भारतीय संस्कृति का नाश करना है तो गाय का नाश
करना चाहिय
भारत मे पहला गौ का कत्लखाना 1707 ईस्वी में रॉबर्ट क्लाएव
ने खोला था जिसमें गाय को काट कर उसके मॉस को अंग्रेंजी फोज़
को खिलाया जाने लगा
गो वंश का नाश शुरू हो गया।
बीच दौर में अंग्रेंजो को एक और महत्वपूर्ण बात
पता चली के यदि गो वंश का नाश करना है तो उसके लिय जहाँ से
इसकी उत्पति होती है उस
नन्दी को मरवाना होगा
तो अग्रेंजो ने गाय से ज्यादा नन्दी का कत्ल करवाना शुरू किया।
1857 में मंगल पाण्डे को जब फांसी सजा हुई
थी इसका मूल प्रश्न गाय
का ही था इसी मूल प्रश्न से हिन्दुस्तान में
क्रांति की शुरुआत हुई थी
उस जमाने में अंग्रेंजो ने पुरे भारत में लगभग 350 कत्लखाने खुलवाये|
1939 में लाहोर शहर में अंग्रेंजो ने एक
मशीनी कत्लखाना खोला बढे पैमाने में वहाँ गो और
नंदी का कत्ल हो सकत था
इस कत्ल खाने को बंद करने के लिय सबसे जबरदस्त आंदोलन किया पंडित
नेहरू ने और आंदोलन सफल भी हुआ
कत्लखाना बंद हो गया पंडित नेहरू ने कहा यदि वो अज़ाद हिंदुस्तान के
किसी महत्वपूर्ण पद पर पहुंचे तो वो ऐसा कानून बना देंगे जिसे
हिंदुस्तान में गाय का कत्ल बंद हो जायेगा
1939 में लाहोर शहर में अंग्रेंजो ने एक
मशीनी कत्लखाना खोला बढे पैमाने में वहाँ गो और
नंदी का कत्ल हो सकत था
इस कत्ल खाने को बंद करने के लिय सबसे जबरदस्त आंदोलन किया पंडित
नेहरू ने और आंदोलन सफल भी हुआ
कत्लखाना बंद हो गया पंडित नेहरू ने कहा यदि वो अज़ाद हिंदुस्तान के
किसी महत्वपूर्ण पद पर पहुंचे तो वो ऐसा कानून बना देंगे जिसे
हिंदुस्तान में गाय का कत्ल बंद हो जायेगा
चांस की बात नेहरू भारत के सबसे उँचे शिखर पर बैठे और
डॉ राजेन्द्र प्रसाद भारत के राष्ट्रपति बने
दुःख की बात ये है दोनों अपने शासन काल में गो के लिय ऐसा कोई
कानून ही नहीं बना पाये| बाकी बहुत
सारे कानून उन्होंने बनाये
आज अज़ादी के 67 साल में पुरे भारत में लगभग 36000
कत्लखाने है जिसमें कुछ कत्लखाने ऐसे है जिसमें 10 हज़ार पशु रोज़
काटे जाते है
भारत वर्तमान में विश्व का 3 नम्बर गो मॉस निर्यात करने वाला देश बन
गया है
भविष्य में इन कत्ल खानो को हाई टेक किया जाना है
अंग्रेंजो ने 1910 से 1940 तक लगभग 10 करोड़ से ज्यादा गो वंश
को खत्म किया गया ।
अज़ादी के 50 साल बाद 1947 से 1997 तक लगभग 48
करोड़ गो वंश का नाश किया जा चूका है
अगर भारत में इन 48 करोड़ गो वंश को यदि बचा लिया गया होता तो भारत में
सम्पति और सम्पदा कितनी होती पैसा कितना होता
एक गाय 1 साल में 25 हज़ार रुपय का फ़र्टिलाइज़र (खाद )
पैदा करती है जो हम फ़र्टिलाइज़र करोडो रुपय का आयात करते
है वो करोडो रूपया बचता
यदि 48 करोड़ गाय बचती तो हमने कितनी खाद
का नुकसान किया है
1 गाय यदि 1 साल में 10 से 15 हज़ार रुपय का दूध
देती हो तो कितने रुपय का नुकसान हुआ है गाय के दूध,मूत्र
से 108 तरह की दवाये बनती है
कैंसर,मधुमेह तक का इलाज़ है गाय के मूत्र में
भारत को पेट्रोल और डीज़ल बहार से आयात करना पढ़ता है
बायो गैस से भारत की पेट्रोल, डीज़ल,गैस सिलेंडर
और बेरोज़गारी की समस्या को भी ख़त्म
किया जा सकता है ये पशुधन

Thursday, October 29, 2015

जागो हिन्दुस्तानी, beef ban

🇮🇳🚩🚩🇮🇳🚩
🔥गौ-माँस खाने वालो को करारा तमाचा....
BBC के पूर्व पत्रकार मार्क टुली इग्लैंड वासी ने कहा क़ि जब मैं इग्लैंड में था तब मैं बीफ खाता था। मगर भारत आया, मैंने देखा क़ि लोग माँ की तरह गाय पूजते है, तो यहाँ गौमाँस खाना छोड़ दिया।
🚩जिस मुल्क में रह रहे हो वहाँ की धार्मिक मान्यताओं की इज्जत करनी चाहिए। मैं वहीँ कर रहा हूँ।
धन्यवाद के पात्र है मार्क टुली...
🚩विदेशी विचारधारा होते हुए भी भारत में रहना है तो गौ माँस नही खाना चाहिए ऐसी समझदारी रखते हैं। इतनी समझदारी भारत में रहने वालों के अंदर आ जाये और गौ माँस खाना छोड़ दे तो हमारी गौ माता के कत्लखाने बंद हो जाएँगे। गौ रक्षा होगी । गौ रक्षा होने से देश में सुख-शांति व खुशहाली बनी रहेंगी।
गाय-माता में सभी देवताओं का वास है। गाय को सताना घोर पाप है।
🚩प्रत्येक भारतवासियों का परम कर्तव्य है क़ि गौ-गीता और संतो का सम्मान करे, ऐसा करेंगे तभी हम देश को सही दिशा की ओर ले जा पायेंगे और देश को गुलाम होने से बचा पायेंगे।
💥देखिये वीडियो👇
💻- https://youtu.be/P_N00f6I7pw

Monday, October 26, 2015

गौ-हत्या पर वेदो का अनालिसिस, Beef ban in Vedas

गौ-हत्या पर वेदो का अनालिसिस ..!!
--------
1. यः पौरुषेयेण क्रविषा समङ्क्ते यो अश्व्येन पशुना यातुधानः|
यो अघ्न्याया भरति क्षीरमग्ने तेषां शीर्षाणि हरसापि वृश्च||
(~अथर्ववेद 8.3.15/ ऋग्वेद 10.87.16)
.
अर्थात "जो मनुष्य, घोड़े या अन्य पशुओं जैसे गाय के मांस को खाता है तथा दूध देने वाली कभी न मारने योग्य अघ्न्या गायों के दूध को हर लेता है और प्राणियों को उसके दूध से वंचित करता है, राजा तलवार के तेज प्रहार से उनके सरों को काट दे|"
--------
2. यदि नो गां हंसि यद्यश्वं यदि पुरुषम्|
त्वं त्वा सीसेन विध्यामो यथा नो असो अवीरहा||
(~अथर्ववेद 1.16.4)
.
अर्थात "हे शत्रु! जो तू हमारी गाय को मारेगा, घोड़े को मारेगा और मनुष्य को मारेगा तो हम तुझे सीसे की गोलियों से ही बेध देंगे ताकि तू हमारे वीरों को न मार पाए|"
------------
3. अक्षराजाय कितवं कृतायादिनवदर्शं त्रेतायै कल्पिनं द्वापरायाधिकल्पिनमास्कन्दाय स्भास्थाणुम् मृत्यवे गोव्यच्छमन्तकाय गोघातं क्षुधे यो गां विकृन्तन्तं भिक्षमाणउप तिष्ठति दुष्कृताय चरकाचार्यं पाप्मने सैलगम||
(~यजुर्वेद 30.18)
.
अर्थात "पासों से खेलने वाले जुआरियों के बीच राजा चतुर पुरुष को नियुक्त करे| राष्ट्र के रसों (करों) को कार्य व्यवस्था के लिए लेने के लिए मुख्य पदाधिकारी को नियुक्त करे | गौ आदि कल्याणकारी पशुओं पर कष्टदायी चेष्टा करने वाले को मृत्युदंड दे दो| गौ को मारने वाले पुरुष को अंत कर देने वाले जल्लाद के हाथ सौंप दो| जो अन्न की भीख मांगता हुआ प्रजाजन उपस्थित हो तो उसकी भूख की निवृत्ति के लिए कृषक को नियुक्त करो| भोज्य पदार्थों के उपर आचार्य को नियुक्त करो जो पुष्टिकारक भोजन का उपदेश करे और बुरे भोजन की हानियाँ बताता रहे, इससे लोग बुरे आचार-व्यवहार को छोडकर उत्तम आहार-विहार करना सीख जाएँगे| पाप कार्य को रोकने के लिए दुष्ट पुरुषों के संतानों, शिष्यों तथा साथियों को भी दण्डित करो|"

Thursday, March 19, 2015

BEEF IS DANGEROUS

 Eating beef delivers L-carnitine to bacteria that live in the human gut. These bacteria digest L-carnitine and turn it into a compound called trimethylamine-N-oxide (TMAO). TMAO has been shown to cause atherosclerosis, the disease that leads to cholesterol-clogged arteries that can lead to heart attacks.
- Heterocyclic amines (HCAs) and polycyclic aromatic hydrocarbons (PAHs) are chemicals formed when muscle meat, is cooked. HCAs and PAHs have been found to be mutagenic—that is, they cause changes in DNA that may increase the risk of cancer. You are also providing a cancerous DNA for your children.
- Women who consume beef are more likely to contract type-2 diabetes.
- Eating beef raises certain iron-constituent levels in brain which would increase the risk of developing Alzheimer's disease.
- Grilled beef, which contain high levels of advanced glycation endproducts (AGEs) will result in worsening of many degenerative diseases, including diabetes and Alzheimer's disease.
- Mad cow disease, which is not only fatal but kills you within fourteen months of diagnosis. Mostly it goes without diagnosis and death would be attributed to something else.
- Consumption of beef and processed beef is linked with a substantial increase in the risk of cancer in the lower colon and rectum.
- Beef contains high levels of N-nitroso compounds (NOCs), which are potentially cancer-causing chemicals
- The lean finely textured beef (LFTB), or pink slime is a meat additive contains fatty bits of leftover meat that’s heated, spun to remove the fat, and then treated with ammonia gas to kill bacteria. It’s then shipped off to grocery stores and meat packers, where the slime is added to ground beef (70% of supermarket ground beef contains the additive).
- The beef you buy from stores is pumped full of hormones to make it grow faster and antibiotics to prevent disease. No one really knows what a combination of several chemicals, hormones and antibiotics will do to you. (The same situation applicable for all food items, but it is proven that some chemicals specific to beef are very dangerous)
- Laboratory results have shown that dioxin is present in beef. Dioxin will make us vulnerable to a wide range of effects, including cancer, depressed immune response, nervous system disorders, miscarriages, and birth deformities. Dioxins are potent human carcinogens, endocrine disruptors, reproductive disruptors and immune disruptors.
- Beef eating girls are more prone to be obesity.
- Beef contain protein that controls a growth hormone called IGF-I, which aids in body growth. Very high levels of IGF-I have been associated with an increased cancer risk.
-Ayurveda says beef has ability to increase Pitta and it can cause the body to become excessively acidic –especially if you are predominantly a Pitta type. In hot countries like India, it can cause congestion, leading to a variety of problems such as heart disease and skin disorders.
- Fear in animals during slaughter results in unnaturally high amounts of hormones that cause dramatic reduction of vitality and sexual potency in humans who eat the meat. When animals are killed, the pain and death stress induces hormonal release to the muscles, which are loads of chemicals corresponding negative emotions as well.
- People are addicted to beef for a couple of reason. First, eating meat increases eating desire due to purin in the meat. Second, people say they feel more energized due to high artificial hormone in the meat.
There are much more scientific studies that prove the dangers of beef eating. All scientific studies of various reputed international research institutes - references are available in all libraries. Do you need any further scientific evidences to ban yourself from eating beef?
Oh, yes. The human angle. When you kill a cow for meat, remember that it stays dead. All animals should have just as much right to live as humans do. The nature does not exist simply to be used or consumed by humans, but that humans are simply one species amongst many. Human beings are not inherently superior to other living things.
As a child, in all likelihood, you drank cow's milk. I'd bet anything your first coloring book had outlines of cows on its pages. Has a cow ever done one mean thing to you?
By supporting cow slaughter, you are forbidding a calf of its mother's love and care. From locking animals in tiny cages, to slicing parts of their bodies off, to genetically selecting them to grow so obese and so fast that many become lame, it’s by far the biggest cause of animal suffering in the world.
It’s sometimes so easy to forget that the steak on your plate was part of a living creature. But the path from livestock to entrée can be fraught with unbelievable animal cruelty. Leaving cows and other animals off your plate is easier than ever. You can now get tasty veggie burgers at numerous restaurants, including Burger King, Johnny Rockets, McDonalds and Ruby Tuesday.
Can't we eat cruelty-free, non-violent food ?
You can say many other food items are also bad. But here the question is not about other items, it is about beef. Other foods are equally bad and not beneficial for human beings is not a valid argument to substantiate beef eating.
And, I am not buying any argument that human can eat beef. As I know we are descended from apes. Their diets consist of nuts, fruits and berries. There is nothing in the human anatomy that endows us to kill other animals with our bare hands (like other animals do) without assistance from weapons. (http://udaypai.in/?p=8 ) Ask yourself - when you see a cow on the side of the road, do you salivate? Do you daydream about killing a cow with your bare hands and eating them raw?
The Bible compares the killing of cow to murdering a man: “He that killeth an ox is as if he slew a man.” (Isaiah 66.3)
Albert Einstein said: "Nothing will benefit human health and increase the chances for survival of life on earth as much as the evolution to a vegetarian diet."
The Worldwatch Institute says, “In a world where an estimated one in every six people goes hungry each day, the politics of meat consumption are increasingly heated, since meat production is an inefficient use of grain—the grain is used more efficiently when consumed directly by humans. Continued growth in meat output is dependent on feeding grain to animals, creating competition for grain between affluent meat-eaters and the world’s poor.”
http://udaypai.in/

Sunday, March 15, 2015

वेद में गौमाँस भक्षण का स्पष्ट विरोध, Beef forbidden in VEDAS

 वेद में गौमाँस भक्षण का स्पष्ट विरोध
ऋग्वेद 8.101.15– मैं समझदार मनुष्य को कहे देता हूँ की तू बेचारी बेकसूर गाय की हत्या मत करना, वह अदिति हैं अर्थात काटने- चीरने योग्य नहीं हैं.
ऋग्वेद 8.101.16– मनुष्य अल्पबुद्धि होकर गाय को मारे कांटे नहीं.
अथर्ववेद 10.1.27–तू हमारे गाय, घोड़े और पुरुष को मत मार.
अथर्ववेद 12.4.38 -जो(वृद्ध) गाय को घर में पकाता हैं उसके पुत्र मर जाते हैं.
ऋग्वेद 6.28.4–गायें वधालय में न जाये
अथर्ववेद 8.3.24–जो गोहत्या करके गाय के दूध से लोगो को वंचित करे, राजा तलवार से उसका सर काट दे
यजुर्वेद 13.43–गाय का वध मत कर , जो अखंडनीय हैं
अथर्ववेद 7.5.5–वे लोग मूढ़ हैं जो कुत्ते से या गाय के अंगों से यज्ञ करते हैं
यजुर्वेद 30.18-गोहत्यारे को प्राण दंड दो ।
ऐसे में मीडिया वाले भारत विरोधी प्रचार का झंडा हमेशा क्यों उठाये रहते है और
क्यों विदेशी मजहबों की गुलामी करते है ये समझ नहीं आता ।